हिमाचल में मिनी घोषणापत्र जारी करेगी कांग्रेस, बिजली, रोजगार और पेंशन पर हो सकता है ये एलान
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मिनी घोषणापत्र जारी कर सकती है. राज्य में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होंगे.
Congress In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में चुनाव की आहट के बीच कांग्रेस राज्य की जनता से 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शिमला में बुधवार को मिनी घोषणापत्र जारी करेंगे. इसमें कांग्रेस के 10 वादे होंगे. कांग्रेस की ओर से यह एलान ऐसे वक्त में हो रहा है जब आम आदमी पार्टी, राज्य में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए जनता को वादों के तौर पर 'गारंटी' दे रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस इस चुनाव में महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और युवाओं को 5 लाख रोजगार का भी वादा भी करेगी. कांग्रेस जनता से पुरानी पेंशन पर भी वादा कर सकती है. सरकार बनने पर दस दिनों में पुरानी पेंशन योजना बहाली का एलान कर सकती है.
इसके अलावा चुनावी पोस्टरों पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का चेहरा को प्रमुखता दी जाएगी. वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह फिलहाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. उधर, बुधवार को ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हिमचाल दौरे पर रहेंगे. मनीष सिसोदिया और भगवंत मान पालमपुर में AAP की तरफ से हिमाचल प्रदेश को चौथी गारंटी देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसारAAP की यह चौथी चुनावी गारंटी महिलाओं के लिए होगी.
AAP कर चुकी है ये वादे
इससे पहले AAP ने ऊना में हिमाचल प्रदेश के लोगों को आम आदमी पार्टी की तरफ से दो गारंटियां दी थीं. स्वास्थ्य से संबंधित गारंटी में सिसोदिया ने कहा था कि अगर पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह हिमाचल के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम होगा. मनीष सिसोदिया ने दूसरी गारंटी देते हुए कहा की भारतीय सेना और हिमाचल पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.
उन्होंने कहा था कि दिल्ली की तरह सभी दवाई, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त की जाएंगे. दिल्ली की तरह हिमाचल के हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा. हिमाचल के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों के शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे. सभी रोड ऐक्सिडेंट मरीजों को पूरे हिमाचल में मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.
बता दें हिमाचल में फिलहाल हिमाचल प्रदेश में फिलहाल सीएम जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है.