Himachal Election Results 2022: चुनाव आयोग के शुरुआती 2 घंटे के रुझान, कड़े मुकाबले में कांग्रेस 32 और बीजेपी 30 सीटों पर आगे
Himachal Pradesh Election Results 2022: चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक बीजेपी- कांग्रेस में कड़ी टक्कर चल रही है. कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस एक दूसरे से आगे निकल रही है.
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझान में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चुनाव आयोग के शुरुआती 02 घंटे के रुझान के मुताबित कांग्रेस 32, बीजेपी 30, आप 0, अन्य 03,सीट पर आगे चल रही है. बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़े अभी तक सही दिशा में दिखाई दे रहे हैं. अभी इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि कौन सी पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी. हिमाचल चुनाव के रिजल्ट को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने दावे थे लेकिन आंकड़ा यह बताता है कि दोनों ही पार्टी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है.
शुरुआती 2 घंटे का रुझान
- कांग्रेस-32
- बीजेपी-30
- आप-0
- अन्य-3
चौंकाने वाली बात ये है कि एमसीडी चुनाव में बंपर प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी का यहां खाता भी नहीं खुला है. हालांकि एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक भी आम आदमी पार्टी को यहां कोई सीटें नहीं मिल रही थी. बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने इस विधानसभा चुनाव में जोर लगा दिया था. बता दें कि एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 33-41 सीटें, कांग्रेस को 24-32, आप को 0 और अन्य को 0-4 सीटें मिल रही थी. हालांकि एग्जिट पोल कांग्रेस को बहुमत नहीं दे रही थी. वहीं एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के पक्ष में सबसे ज्यादा वोट शेयर गया था. एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 45 फीसदी, कांग्रेस को 41 फीसदी, आप को 2 फीसदी, अन्य को 1 फीसदी वोट शेयर दिया गया था.
चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस एक-दूसरे से आगे निकलती रहती है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट है और बहुमत के लिए यहां 35 सीट की जरूरत हो. यहां चुनाव प्रचार में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने तमाम दिग्गजों को उतार दिया था. बता दें कि यहां का इतिहास है कि यहां एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी दोनों की सत्ता में वापसी होती है. अगर बीजेपी इस बार बहुमत का आंकड़ा छू लेती है तो ये रिवाज टूट जाएगा.