Himachal Election 2022: हिमाचल में कांटे की टक्कर में निर्दलीय बनेंगे 'किंगमेकर', कांग्रेस-बीजेपी ने साधा संपर्क?
HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को जारी होंगे, हिमाचल में सरकार बनाने के लिए एक पार्टी को कम से कम 35 उम्मीदवारों के समर्थन की जरूरत होती है.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी होगा. हालांकि इस चुनाव को लेकर सोमवार को जारी हुए एग्जिट पोल के आंकडे दोनों पार्टियों के पक्ष में आ रहे हैं. जिसे लेकर अनुमान लगाया जा रहा है हिमाचल में इस बार निर्दलीय उम्मीदवार किंगमेकर की भूमिका में हो सकते हैं.
हिमाचल में सरकार बनाने के लिए एक पार्टी को कम से कम 35 उम्मीदवारों के समर्थन की जरूरत होती है. इस चुनाव को लेकर जारी हुए एग्जिट पोल ने साफ संकेत दिया कि 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होने पर कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेपी सरकार बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. हिमाचल को लेकर आए एग्जिट पोल में बीजेपी के लिए 24-41 सीटों और कांग्रेस के लिए 20-40 सीटों का अनुमान लगाया गया था. अगर मुकाबला इतना करीबी होता है, तो निर्दलीयों की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.
बागी नेताओं के संपर्क में बीजेपी-कांग्रेस
वहीं एग्जिट पोल आने के बाद कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने दावा किया कि दोनों पार्टियां उनके संपर्क में हैं. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के बागी नेता के एल ठाकुर और मनोहर धीमान से ने कहा कि दोनों पार्टियों ने उनसे संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि लेकिन जब तक नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हो जाते तब तक वह फैसला नहीं लेंगे. वहीं एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी राम सिंह ने कहा कि वह बागी नहीं बल्कि जनता के उम्मीदवार हैं और आठ दिसंबर के बाद तय करेंगे कि किसे समर्थन देना है.
इन निर्दलीय उम्मीदवारों की जीतने की संभावना
इसके अलावा विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने भी दावा किया कि कांग्रेस बहुमत हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कहा कि पार्टी के नेता निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में हैं. हिमाचल के चुनाव में लगभग दो दर्जन बागियों सहित 91 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. अगर निर्दलीयों के जीतने की बेहतर संभावना वाले उम्मीदवारों की बात की जाए तो उनमें के एल ठाकुर (नालागढ़), मनोहर धीमान (इंदोरा), राम सिंह (कुल्लू), राजू (अर्की), होशियार सिंह (देहरा), इंदु वर्मा (ठियोग) और संजय पराशर (जसवां परागपुर) का नाम शामिल हैं.