Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस (Congress) पार्टी ने टिकट के लिए आवेदन मांगे थे. इसकी अंतिम तारीख एक सितंबर शाम 5:00 बजे तक रखी गई थी. इसमें कांग्रेस के टिकट के लिए अंतिम दिन सबसे ज्यादा आवेदन मिले. आवेदनों की संख्या 1347 तक पहुंच गई है. इसमें 670 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. जबकि 670 ऑफलाइन आवेदन किए गए हैं.
इस सीट के लिए सबसे अधिक आवेदन
इस दौरान सबसे ज्यादा आवेदन हॉट सीट शिमला शहरी के लिए आए है. शिमला शहरी सीट के लिए आंकड़ा 40 के पार हो गया है. आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है, कौन से क्षेत्र से कितने आवेदन आए हैं. इसके बारे में देर शाम तक या सुबह तक पूरी जानकारी मिल पाएगी. कांग्रेस पार्टी के महासचिव नरेश चौहान ने यह जानकारी दी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक सिंतबर को प्रदेश की जनता के लिए 10 गारंटी वाला मिनी चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने अपने 10 वादों में पुरानी पेंशन योजना और 300 यूनिट तक की बिजली प्रदेश की जनता के लिए मुफ्त में देने का संकल्प लिया है.
पिछले चुनाव का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश में इस बार के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. जहां कांग्रेस को सत्ताधारी पार्टी बीजेपी चुनौती देने को तैयार है तो वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी इस चुनाव के लिए प्रदेश में मुकाबले के लिए तैयार है. वहीं पिछले चुनाव के रिजल्ट पर नजर डालें तो बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21, सीपीआई (एम) ने 1 और दो सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं.