Himachal Pradesh Election : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा राज्य को 3650 करोड़ की योजनाओं का तोहफा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जारी है. दीगर है कि बीजेपी ने चुनाव की तैयारियां भेज कर दी हैं. इससे पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी गए थे. राज्य में फिलहाल बीजेपी की अगुवाई में जयराम ठाकुर की सरकार है. 68 सदस्यी विधानसभा में बीजेपी के 47, कांग्रेस 20 और सीपीआईएम का 1 विधायक है.
आइए हम आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में हिमाचल प्रदेश में कब-कब गए
16-17 जून - धर्मशाला
-मुख्य सचिवों की नेशनल कांफ्रेंस, धर्मशाला में रोड शो
31 मई 2022 - शिमला
-मॉल रोड, शिमला में रोड शो किया
-गरीब कल्याण सम्मेलन में हिस्सा लिया
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हिमाचल में संबोधन
28 अप्रैल 2022
-हिमाचल दिवस पर प्रदेश को संबोधन
24 सितंबर 2022
-मंडी में युवा सम्मेलन रैली में संबोधन
ABP News C-voter सर्वे में जयराम ठाकुर के पक्ष में नहीं जनता!
बीते दिनों एबीपी न्यूज-सी-वोटर के सर्वे में हिमाचल प्रदेश के 66 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी का कामकाज अच्छा है. 19 फीसदी लोगों ने पीएम के काम को खराब बताया. वहीं, 15 फीसदी लोगों ने पीएम के काम को औसत बताया है.
सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कामकाज को लेकर राज्य की जनता की राय उनके पक्ष में नहीं जा रही है. दरअसल, सर्वे में सबसे ज्यादा 35 फीसदी लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर के कामकाज को खराब बताया है. 33 फीसदी लोगों ने कहा कि सीएम जयराम का काम अच्छा है. वही, 32 फीसदी लोगों ने इसे औसत बताया.