हिमाचल प्रदेश में दशहरा मनाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कुल्लू की प्रसिद्ध रथ यात्रा में होंगे शामिल
PM Modi In Himachal Pradesh: कुल्लू का प्रसिद्ध दशहरा विजयादशमी के दिन शुरू होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन बिलासपुर में रैली को संबोधित करेंगे.
PM Narendra Modi In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिलासपुर में बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी AIIMS के उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दशहरा हिमाचल प्रदेश में मनाएंगे. वह बुधवार को ही कुल्लू के विश्व प्रसिद्ध दशहरा रथ यात्रा में हिस्सा लेंगे. कुल्लू का यह दशहरा, विजयादशमी के दिन शुरू होता है. दशहरा का कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे शुरु होगा.
उधर, बिलासुपर में पीएम मोदी के दौरे के संदर्भ में बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को यात्रा को यादगार बनाने के निर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री AIIMS के अलावा बिलासपुर के बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे.
चार लेन की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी नालागढ़ में एक चिकित्सा उपकरण पार्क और पिंजौर से नालागढ़ तक चार लेन की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाए.
सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बिलासपुर शहर की ओर जाने वाली सड़कों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने के अलावा बिलासपुर और उसके आसपास बसों और अन्य वाहनों के लिए पर्याप्त पाकिर्ंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
इसके अलावा पीएम के बिलासपुर दौरे से पहले जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार हिमाचल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि सभी राज्य और जिला स्तर पर बीजेपी का अपना मुख्यालय हो. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऊना में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि, ये कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी के आधार को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाने और लागू करने में मदद करेगा.