Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल कांग्रेस की राजनीति के रंग हमेशा से ही निराले रहे हैं. शनिवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा की. तस्वीर में राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की बात कही गई. तस्वीर देखते सभी के मन में पहला ख्याल आया कि आखिर शिमला में मौजूद प्रतिभा सिंह और मध्य प्रदेश में मौजूद राहुल गांधी से आखिर दिल्ली में मुलाकात कैसे हो गई. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, प्रतिभा सिंह ने इस पोस्ट से कैप्शन ही हटा दिया. सोशल मीडिया पर अभी फोटो बिना कैप्शन के मौजूद है. अब फोटो की इस टाइमिंग की वजह से कांग्रेस के भीतर एक राजनीतिक बार फिर गरमाती नजर आ रही है.
पुरानी फोटो अपलोड करने की क्या है वजह?
सोशल मीडिया पर प्रतिभा सिंह की ओर से अपलोड की गई पुरानी फोटो को लेकर सभी की अपनी-अपनी वजहें हैं. कोई इस तस्वीर को एक सामान्य पोस्ट मान रहा है, तो कोई इसे कांग्रेस के नेताओं के बीच अपने वर्चस्व को स्थापित करने की कोशिश बता रहा है. हिमाचल कांग्रेस के नेता मतदान के बाद लगातार केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात कर रहे हैं. प्रतिभा सिंह ने तो अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के साथ मध्य प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. प्रतिभा सिंह 10 किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ पैदल भी चलीं, लेकिन बकौल प्रतिभा उनकी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के संबंध में ज्यादा बात नहीं हो सकी थी.
हिमाचल कांग्रेस में CM की लड़ाई जगजाहिर!
भले ही अभी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे न आए हों, लेकिन कांग्रेस ने पहले से ही मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर संघर्ष देखने को मिल रहा है. हिमाचल कांग्रेस के आला नेता केंद्रीय नेताओं के साथ मुलाकात कर अपनी सेटिंग करने में जुटे हुए हैं. कई नेताओं ने राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से भी मुलाकात का समय मांगा, लेकिन प्रियंका गांधी से किसी भी नेता को मुलाकात का समय नहीं मिला. हिमाचल कांग्रेस के करीब आठ आला नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. हालांकि सभी नेता इसे शिष्टाचार भेंट ही बताते रहे, लेकिन जानकार मानते हैं कि यह कांग्रेस नेताओं में के बीच अपनी राजनीतिक सेटिंग करने की होड़ है. बहरहाल, अब देखना यह होगा कि प्रतिभा सिंह की इस फोटो का कोई असर पड़ेगा भी या नहीं.