Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल चुनाव के नतीजों में एक सप्ताह बाकी, BJP-कांग्रेस सहित जनता को भी इंतजार
HP Election 2022: बीजेपी रिवाज बदलकर मिशन रिपीट का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर के चलते मिशन डिफीट को लेकर आश्वस्त है.
Himachal Pradesh Assembly Election 2022: जिस तरह सियासत हर पल अपने रंग बदलती है. ठीक उसी तरह हर 30-31 दिन बाद कैलेंडर में भी महीना बदल जाता है. साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर आ चुका है. हिमाचल प्रदेश के नेताओं के साथ जनता को इस महीने का बेसब्री से इंतजार था. क्योंकि इसी महीने के आठवें दिन विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने हैं. 12 नवंबर को मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद नेताओं के लिए एक-एक दिन बिताना मुश्किल हो रहा है. जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे नेताओं की धुकधुकी भी बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन यह समय का पहिया है और यह अपने मुताबिक ही घूमता है. इंतजार करते-करते 18 दिन का समय बीत चुका है और अब आठ दिन का समय बाकी रह गया है.
मिशन रिपीट या मिशन डिफीट?
साल 2022 का हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव मिशन रिपीट और मिशन डिफीट के नारे पर लड़ा गया. बीजेपी रिवाज बदलकर मिशन रिपीट का दावा कर रही है. तो वहीं, कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर के चलते मिशन डिफीट को लेकर आश्वस्त है. 8 दिसंबर को आने वाले नतीजों में राजनीतिक दलों के दावों का सच सामने आ जाएगा. इस बार विधानसभा चुनाव के रण में कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं, जो पहली बार विधानसभा का हिस्सा बनेंगे. तो कुछ ऐसे भी प्रत्याशी हैं जिनके लिए तेरहवीं विधानसभा ही दिसंबर के महीने की तरह आखिरी विधानसभा होने वाली है.
दिसंबर खत्म होने से पहले 14वीं विधानसभा का गठन
8 दिसंबर को आने वाले नतीजों के बाद 20 दिसंबर तक नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है. इसके साथ ही 14वीं विधानसभा के लिए नव निर्वाचित विधायक धर्मशाला स्थित विधानसभा में पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. नई विधानसभा का पहला सत्र भी दिसंबर महीना खत्म होने से पहले आयोजित होने की संभावना है. तपोवन में होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान ही विधायकों के शपथ ग्रहण को प्रो-टेम स्पीकर पूरा करेंगे. बता दें कि प्रो-टेम स्पीकर की नियुक्ति विधानसभा अध्यक्ष न बनाए जाने तक राज्यपाल करते हैं.
Himachal Pradesh: साल 1887 में बना शिमला का ऐतिहासिक गेयटी थिएटर, यहां बिना माइक किए जाते हैं प्ले