Himachal Pradesh Election 2022 Results: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो गया है. विधानसभा चुनाव की लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. चुनाव आयोग ने 59 जगहों पर 68 केंद्र स्थापित किए हैं. इन 68 केंद्रों में 68 विधानसभा क्षेत्रों के वोट गिने जाएंगे. मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट गिनने के साथ होगी. इसके बाद सुबह 8:30 पर ईवीएम की काउंटिंग शुरू होगी. सुबह नौ बजे तक पहले रुझान आने की उम्मीद है, और दोपहर तक स्थिति स्पष्ट हो सकती है.


चौदहवीं विधानसभा के गठन के लिए मतगणना
साल 2022 के आखिरी महीने के आठवें दिन चौदहवीं विधानसभा के लिए मतगणना होगी. हिमाचल प्रदेश विषम परिस्थितियों वाला पहाड़ी राज्य है. साल 1985 से अब तक कोई भी सियासी दल यहां सरकार रिपीट नहीं कर सका है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मिशन रिपीट करने का दावा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस भी मिशन डिफीट कर सत्ता में वापसी का दावा कर रही है. हिमाचल प्रदेश का यह विधानसभा चुनाव राज और रिवाज बदलने का है.


कांग्रेस बीजेपी के ऑब्जर्वर पहुंचे शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर रखने के लिए कांग्रेस-बीजेपी के ऑब्जर्वर शिमला पहुंच चुके हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और कांग्रेस के ऑब्जर्वर भूपेंद्र सिंह हुड्डा शिमला पहुंच चुके हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी शिमला से ही विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर रखेंगे.


12 नवंबर को हुई थी वोटिंग 


बता दें हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. यहां किसी भी दल को बहुमत के लिए कम से कम 35 सीटों की जरूरत होगी. यहां साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. 2017 में यहां बीजेपी को कुल 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी.


Himachal Results 2022 Live: बीजेपी करेगी वापसी या कांग्रेस मारेगी बाजी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू