Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ सभी नेताओं को विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार है. इस बीच हिमाचल कांग्रेस के नेताओं के एक के बाद एक आ रहे बयान सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं. हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री का चेहरा इसलिए घोषित नहीं किया, क्योंकि कांग्रेस यह नहीं चाहती थी कि साल 2017 की तरह मुख्यमंत्री का चेहरा चुनाव हार जाए. दरअसल, सुखविंदर सिंह सुक्खू साल 2017 में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रो. प्रेम कुमार धूमल के सुजानपुर से चुनाव हार जाने की बात का जिक्र कर रहे थे.


आलाकमान लगाएगा CM के नाम पर मोहर- सुक्खू


पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा है. यह चुनाव कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए लड़ा गया. चुनाव ने जो विधायक चुनकर आएंगे, वही अपने नेता को चुनकर मुख्यमंत्री बनाएंगे. उन्होंने कहा कि आलाकमान की मुहर के बाद ही हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री तय होगा. सुक्खू ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस भी वीरभद्र सिंह को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करती रही, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया.


आलाकमान ने नहीं मांगे मुख्यमंत्री उम्मीदवारों के नाम- सुक्खू


हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समाचार पत्रों में चल रही खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने मुख्यमंत्री उम्मीदवारों की कोई सूची नहीं मांगी है. उन्होंने कहा कि आज तक न तो कभी ऐसा हुआ है और न ही इस बार हो रहा है. सुक्खू ने कहा कि यह बातें केवल खबर तक ही सीमित हैं. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चुनाव जीत कर आने वाले हर विधायक को मंत्री और मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखने का अधिकार है.


सुक्खू का दावा, जनता ने दिया कांग्रेस का साथ


हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दावा किया कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है. सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो रुझान देखने को मिल रहा है, उससे यह स्पष्ट नजर आता है कि कांग्रेस लैंडस्लाइड विक्ट्री की तरफ अग्रसर है.


Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने राहुल गांधी के साथ शेयर की तस्वीर, सियासी हलचल तेज