Himachal Pradesh Result 2022: हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने दिया ये बयान
Himachal Pradesh Election: हिमाचल में पिछले कुछ सालों से सत्ता के बदलने का चलन रहा है अब देखना यह होगा कि इस चलन पर विराम लगता है या फिर कांग्रेस सत्ता में आती है.
Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव की आज मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल चुकी है, लेकिन ये केवल अभी रुझान हैं, जिनके जीत या हार में बदलने का हमें अभी इंतजार करना होगा. वहीं जीत की बात करें तो ताजा अपडेट तक बीजेपी 12 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 14 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस अब तक 13 सीटों पर जीत चुकी है और 26 सीटों पर आगे चल रही है.
जादूई आंकड़े को छू लेगी कांग्रेस
रुझानों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह आशान्वित है कि वह जादूई आंकड़े को छू लेगी और इस बार हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनेगी. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि "हम आसानी से जादूई आंकड़ा छू लेंगे. जैसा कि रुझानों से स्पष्ट है कि शुरू में बीजेपी आगे चल रही थी के नेतृत्व में था, लेकिन अब हम आगे निकल गए हैं."
उन्होंने कहा कि यहां का युवा कांग्रेस पार्टी के साथ है और उन्होंने अपने मुद्दों को देखते हुए कांग्रेस को वोट दिया है. ठाकुर ने कहा कि हम यहां 40 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. ठाकुर के साथ खड़े महिंदर चौहान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम 42 से 45 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और सरकार बनाएंगे. इसी बीच कांग्रेस नेता एसएस सुक्खू ने भी हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की उम्मीद जताई है.
हम हिमाचल में सरकार बनाने जा रहे हैं
सुक्खू ने कहा कि बीजेपी हिमाचल में खुल को मजबूत समझ रही थी. पीएम मोदी और अमित शाह ने यहां का कई बार दौरा किया, लेकिन आज हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश की शिमला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश जनार्थ ने गुरुवार को 3037 मतों के अंतर से जीत हासिल की. जनार्थ ने कुल 15803 मतों से जीत हासिल की, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार संजय सूद को मात्र 12766 ही वोट मिले.
कांग्रेस पार्टी इस जीत पर फूली नहीं समा रही है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कानूनी विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने हिमाचल में कांग्रेस की जीत को लेकर दिख रहे उत्साह को लेकर कहा कि यह जीत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, 10 वादों, ओपीएस, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों की जीत होगी. हालांकि उन्होंने रुझानों पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि हमें परिणाम का इंतजार करना चाहिए.
बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच थी कड़ी टक्कर
बता दें कि हिमाचल में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद जताई जा रही थी. इन तीनों के अलावा बसपा, सीपीआई मार्कसिस्ट, सीपीआई और आरडीपी ने भी यहां अपने उम्मीदवार उतारे थे. चुनावों के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही थीं. हिमाचल में पिछले कुछ सालों से सत्ता के बदलने का चलन रहा है अब देखना यह होगा कि इस चलन पर विराम लगता है या फिर कांग्रेस सत्ता में आती है. गौरतलब है कि 2017 के हिमाचल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 और कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Result 2022 Live: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान, कहा- 'मैं क्यों नहीं बन सकती सीएम'