Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. प्रदेश में कांग्रेस (Congress) ने 40 और बीजेपी (BJP) ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है. तीन सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में भी गई हैं. हैरानी की बात है कि 12 जिलों में से चार में बीजेपी एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी है. हमीरपुर, सोलन, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बीजेपी का खाता नहीं खुला है. हालांकि इन चार जिलों में किन्नौर और लाहौल स्पीति में केवल एक-एक ही सीट आती है. इन दोनों जिलों की एक-एक सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
मंडी में सीएम जयराम ठाकुर का चला 'मैजिक'
जिला बिलासपुर की कुल चार सीटों में से बीजेपी को तीन और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. चंबा की पांच सीटों में तीन पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. हमीरपुर की पांच सीटों में कांग्रेस ने चार और एक सीट पर आजाद प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया. कांगड़ा की कुल 15 सीटों में कांग्रेस ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की और बीजेपी को केवल चाट सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांगड़ा की देहरा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली.
किन्नौर और लाहौल स्पीति की एकमात्र सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत का परचम फहराया. कुल्लू की कुल चार सीटों में कांग्रेस-बीजेपी को दो-दो सीट मिली हैं. मंडी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का मैजिक देखने को मिला. कुल 10 सीटों में से नौ पर बीजेपी ने जीत हासिल की, जबकि धर्मपुर सीट पर कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी विजयी रहा. कांग्रेस पार्टी का गढ़ माने जाने वाले जिला शिमला में एक बार फिर वर्चस्व बरकरार रहा. कुल आठ सीटों में से सात पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई और बीजेपी के खाते में केवल एक सीट गई. इसके अलावा सिरमौर की कुल पांच सीट में कांग्रेस को तीन और बीजेपी को दो सीट मिली.
कांग्रेस का नेता संभालेगा हिमाचल की कमान
8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत मिला है. कुल 68 विधानसभा वाले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 40, बीजेपी ने 25 और आजाद प्रत्याशियों ने तीन सीट पर जीत हासिल की है. हिमाचल कांग्रेस विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ में रखी गई है. विधायक दल की बैठक में चुना जानेवाला नेता प्रदेश के मुखिया की कमान संभालेगा.