Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 12 नवंबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव के नतीजे आज गुरुवार को जारी हो रहे हैं और अभी तक आए ताजा रुझानों के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस की वापसी हो रही है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत का भी आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने हिमाचल की 43 सीटों के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं.


जानें अब तक का हिमाचल चुनाव का रिजल्ट


बीजेपी - 14 सीट पर जीत
कांग्रेस- 26 सीट पर जीत
निर्दलीय- 3 सीट पर जीत


हिमाचल में नहीं बदलेगा रिवाज


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के अनुसार प्रदेश में ताज बदलने जा रहा है और प्रदेश की राजनीति का रिवाज नहीं बदलेगा. क्योंकि ताजा रुझानों में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. वहीं हिमाचल में बीजेपी ने अपनी हार मान ली है और हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं.


जानें हिमाचल के नतीजों पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल चुनाव में कांग्रेस को मिलने जा रही जीत पर कहा कि हिमाचल प्रदेश हम जीते हैं उसके लिए हम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं. हमारे प्रेक्षक जा रहे है और वह तय करेंगे की राज्यपाल से कब मिलना है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हैं क्योंकि उनकी वजह से हम जीते हैं. 


हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत हुई- भूपेश बघेल


हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नतीजों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी जीत हुई है. वहां की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने की बाद यह पहली जीत है और प्रियंका ने भी खूब प्रचार किया. यह जीत वहां के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है.


HP Election Results 2022: नतीजों के बाद बढ़ सकती हैं JP नड्डा की मुश्किलें, गृह राज्य में बीजेपी की हार से उठेंगे सवाल