Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 68 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. इन 68 सीटों पर उमीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा.कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही यहां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. एक तरफ बीजेपी के सीएम जयराम ठाकुर का चेहरा है. वहीं कांग्रेस में कई नेता मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी पेश कर रहे हैं. वहीं इस चुनाव में 18 निर्दलीय भी मैदान में हैं जो इन पार्टियों का खेल बिगाड़ सकती हैं


2017 में बीजेपी के 14 बड़े चेहरों को मिली थी हार
बात अगर 2017 के विधानसभा चुनाव करें तो यहां बीजेपी के 14 बड़े चेहरों को हार का मुंह देखना पड़ा था. इसमें पुर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धुमल का नाम शामिल था. वो सुजानपुर की सीट से हारे थे. वहीं कांग्रेस जीएस बाली कौल सिंह ठाकुर, सुधीर शर्मा , चंदर कुमार,  ठाकुर सिंह भरमौरी, प्रकाश चौधरी, कुलदीप कुमार, गंगू राम मुसाफिर और बंबर ठाकुर जैसे बड़े नेताओं के हिस्से हार आई थी.


 बहुमत के लिए कम से कम 35 सीटों की जरूरत
बता दें हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. यहां किसी भी दल को बहुमत के लिए कम से कम 35 सीटों की जरूरत होगी. यहां साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी. 2017 में यहां बीजेपी को कुल 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर ही सिमटकर रह गई थी. बता दें हिमाचल प्रदेश विषम परिस्थितियों वाला पहाड़ी राज्य है. यहां साल 1985 से अब तक कोई भी सियासी दल यहां सरकार रिपीट नहीं कर सका है. हिमाचल प्रदेश का यह विधानसभा चुनाव राज और रिवाज बदलने का है.


यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022 Results: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे का इंतजार, 68 केंद्रों पर हो रही काउंटिंग