Himachal Pradesh Election Results 2022: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को दी ये नसीहत, कहा- 'बहुमत को संभालना...'
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनादेश का सम्मान करती है, कांग्रेस को मिले बहुमत को संभालना उसकी जिम्मेदारी है. 'हॉर्स ट्रेडिंग' पर कांग्रेस नेताओं के बयान को उन्होंने बचकाना बताया.
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पार्टी की हार को स्वीकारते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इससे पहले जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें जनादेश स्वीकार है. हम राज्य के लोगों के लिए विकास के काम करना बंद नहीं करेंगे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने के लिए अपने केंद्र नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा. भले ही कांग्रेस और बीजेपी के सीटों में अंतर देखने को मिल रहा हो, लेकिन वोट प्रतिशतता में केवल एक फ़ीसदी का अंतर है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वे इस जनादेश का सम्मान करते हैं.
अपने विधायक संभालना कांग्रेस की जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 'हॉर्स ट्रेडिंग' की संभावना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनादेश का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कांग्रेस को मिले बहुमत को संभालना कांग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी है. कांग्रेस के आला नेता जो बयान दे रहे हैं, वह बचकाने हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की खरीद-फरोख्त की राजनीति में सही नहीं है.
रिकॉर्ड मतों से जयराम ठाकुर की ऐतिहासिक विजय
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज विधानसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने जीत का रिकॉर्ड स्थापित किया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम को 37 हजार 007 वोटों से हराया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वे प्रदेशभर में प्रचार में व्यस्त होने की वजह से अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार भी नहीं कर सके, लेकिन बावजूद इसके उनकी इलाके की जनता ने उन पर विश्वास जताया. उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए इलाके की जनता का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने जीत के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का भी आभार जताया है.