HP Election Results 2022: अपने ही गढ़ में बीजेपी को बढ़त नहीं दिला पाए जेपी नड्डा, जानिए कैसे आगे निकल गई कांग्रेस?
Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश में राज बदलता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के हिसाब से यहां कांग्रेस बहुमत की तरफ बढ़ रही है.
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी. चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बीजेपी से आगे निकल गई है. हालांकि जब चुनाव की गिनती शुरू हुई उसी समय से कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी. कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस एक-दूसरे को पछाड़ रही थी. हिमाचल प्रदेश के चुनाव की गिनती में इतना उठा-पटक था, जो किसी क्रिकेट मैच की तरह हो गई थी. जहां एक तरफ गुजरात में बीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है तो वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी पिछड़ गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पूरे जगह चुनाव प्रचार में गए, लेकिन अपने ही राज्य में बीजेपी को नहीं जीता पाए. बता दें कि बीजेपी ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. बीजेपी के तमाम बड़े चेहरे इस चुनाव में प्रचार करते नजर आये थे.
क्या बीजेपी के अंदर थी कलह?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सीएम बदलने की भी मांग उठी थी, लेकिन बीजेपी के आलाकमान ने इसे नजरअंदाज कर दिया. बीजेपी के प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई मंत्री हिमाचल में डेरा जमाए रहे. राजनीति गलियारों में इस बात की चर्चा थी कि हिमाचल में इस बार राज बदलेगा या रिवाज. चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक ये प्रतीत होता है कि हिमाचल में राज बदल सकता है. गुजरात में भी सीएम बदलने को लेकर बीजेपी में टूट चल रही थी. जिसके बाद बीजेपी ने विजय रुपाणी को सीएम पद से हटाकर भूपेंद्र भाई पटेल को सीएम बनाया था. बीजेपी को इसका फायदा भी मिलता दिख रहा है.
बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश की 1 लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इस चुनाव में भी बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. यहां कांग्रेस ने बहतरीन प्रदर्शन करते हुए इन चारों सीट पर जीत हासिल की थी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं, जहां बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत होती है. बता दें कि बीजेपी की अंदरुनी कलह की खबरें हिमाचल से आती रहती थी, लेकिन बीजेपी के आलाकमान सीएम के लिए अपने निर्णय पर अडिग रहे.