Himachal Pradesh Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है, लेकिन इस जीत के बावजूद कांग्रेस को विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सता रहा है. जब बीजेपी (BJP) नेता और हिमाचल के पूर्व सीएम जय राम ठाकुर (Jairam Thakur) से पूछा गया कि बीजेपी जहां जीतती है वहां तो सरकार बनाती है लेकिन जहां हारती है वहां जरूर बनाती है. इस सावल पर जय राम ठाकुर ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. पूर्व में ऐसा हुआ है हारने पर भी हमने सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि मैं ऐसी स्थिति को खारिज नहीं कर रहा.
हार के कारणों का आकलन करेगी पार्टी
वहीं कांग्रेस के हाथों मिली हार पर उन्होंने कहा कि हम सभी चीजों का आकलन करेंगे. पार्टी का नेतृत्व अभी विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमने पांच साल बेहद ईमानदारी के साथ काम किया. बीजेपी नेता ने पार्टी की हार पर कहा कि हम 1 प्रतिशत से भी कम वोट शेयर से हारे हैं. हिमाचल के इतिहास में यह किसी भी पार्टी की हार का सबसे कम वोट शेयर है.
क्या ओपीएस और महंगाई पर मिली बीजेपी को हार
जब उनसे पूछा गया कि क्या ओपीएस और महंगाई के मुद्दों पर बीजेपी को हार मिली. इस पर उन्होंने कहा कि वन पेंशन स्कीम और महंगाई को लेकर मैं कुछ नहीं कहना चाह रहा हूं लेकिन स्वाभाविक रूप से ये मुद्दे थे.
हिमाचल में हॉर्स ट्रेडिंग की आशंकाओं पर क्या बोले ठाकुर
वहीं, खरीद-फरोख्त के डर के चलते कांग्रेस अपने विधायकों को चंडीगढ़ भेजने की बात कर रही है. जय राम ठाकुर ने इसको लेकर कहा,'मेरी तरफ से कोई डर नहीं होना चाहिए, वो सरकार आज बनाना चाहते हैं तो आज बनाएं ,कल चाहें तो कल बनाएं.'