Himachal Pradesh Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है. यहां सभी चार सीटों पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होने हैं. मंगलवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पहले दिन चार प्रत्याशियों ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. पहले दिन विधानसभा उपचुनाव के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया है.


राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए रमेश चंद सारथी (50) सुपुत्र रोशन लाल, गांव गिंदपुर, डाकघर गिंदपुर मलौन, तहसील भरवाईं, जिला ऊना ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि अनिल कुमार (31) सुपुत्र लायक राम, गांव घुंडवी, डाकघर हलाहां, उप-तहसील रोनहाट, जिला सिरमौर ने शिमला संसदीय क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.


विधानसभा उपचुनाव के लिए एक भी नामांकन नहीं


मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए महेश कुमार सैनी (45) सुपुत्र बेसर राम सैनी, गांव सिहान, डाकघर गागल, तहसील बल्ह, जिला मंडी ने हिमाचल जनता पार्टी और आशुतोष महंत (38) सुपुत्र तारा चन्द महंत, डाकघर ढालपुर, हनुमानी बाग, जिला कुल्लू ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ. नामांकन के पहले दिन छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ.


हिमाचल में 1 जून को होना है मतदान


हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए 14 मई तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल होंगे. हिमाचल प्रदेश में साथ में आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव 1 जून को होने हैं. 1 जून को वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे.


हिमाचल में चुनाव का शेड्यूल


• अधिसूचना जारी करने की तारीख- 07-05-2024 (मंगलवार)


• नामांकन करने की आखिरी तारीख- 14-05-2024 (मंगलवार)


• नामांकन पत्र की जांच की तारीख- 15-05-2024 (बुधवार)


• नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 17-05-2024 (शुक्रवार)


• मतदान की तारीख- 01-06-2024 (शनिवार)


• मतगणना की तारीख- 04-06-2024 (मंगलवार)


• चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 06-06-2024 (वीरवार)


ये भी पढ़ें- Watch: शिमला में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों में बांटी चॉकलेट, प्रदर्शनी में घरेलू उत्पाद खरीदे, UPI से किया पेमेंट