Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिल सकेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बिजली बोर्ड इंजीनियर और कर्मचारियों के ज्वाइंट फ्रंट की बैठक हुई. बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को सैद्धांतिक मंजूरी मिली है. संभवत: यह लाभ इसी साल फरवरी महीने से ही मिलना शुरू हो जाएगा. इसका आश्वासन बिजली बोर्ड कर्मचारियों को मुख्यमंत्री की ओर से दिया गया है. बिजली बोर्ड के कर्मचारी चाहते हैं कि वित्त वर्ष खत्म होने से पहले उन्हें ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत लाया जाए.
हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारी, इंजीनियर और पेंशनर जॉइंट सह-संयोजक हीरा लाल वर्मा ने उम्मीद जताई है कि बिजली बोर्ड के करीब 6 हजार 500 कर्मचारियों को फरवरी महीने से ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. बैठक में बिजली बोर्ड के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर हरिकेश मीणा को भी हटाने को लेकर चर्चा हुई है. बिजली बोल कर्मचारियों की मांग है कि यहां स्थाईएमडी की नियुक्ति की जाए, ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े.
बिजली बोर्ड कर्मचारियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ
साल 2003 से पहले भी बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम मिलती थी. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने जब ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली की, तो इसमें बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को शामिल नहीं किया गया. इसी के विरोध में बिजली बोर्ड कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग न माने जाने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने की भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन सुक्खू सरकार ने अब बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की मांग मान ली है. अब कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम के लाभ का इंतजार है. इसके अलावा कर्मचारी अपने स्थाई मैनेजिंग डायरेक्टर की भी नियुक्ति का भी इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल से अयोध्या के लिए चलेंगी छह स्पेशल बसें, यात्रा शुरू होने से पहले होगा मंत्रोच्चारण