Himachal: दिल्ली के सीएम केजरीवाल को ED का समन, जयराम ठाकुर का तंज- 'AAP ने लांघी भ्रष्टाचार की सीमा'
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में जनता ने आम आदमी पार्टी के रूप में सबसे तेजी से उदय होने वाली पार्टी को देखा और अब उसे खत्म होते देख रही है.
Jairam Thakur attacks AAP: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके बाद से देशभर की राजनीति भी गरमाती हुई नजर आ रही है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं ने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी हैं. जिस पार्टी की शुरुआत ही भ्रष्टाचार (Corruption) के खिलाफ हुई थी, उसके ही सभी नेता भ्रष्टाचार में बुरी तरह लिप्त हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल की सलाखों के पीछे हैं.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी हैं, जो मेडिकल ग्राउंड पर बेल पर हैं. इस सब के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए बुलाया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के पास पुख्ता सबूत होंगे, तभी केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश की जनता अपनी नजरों के सामने यहां सब देख रही है. देश की जनता ने तेजी से एक पार्टी का उदय होते हुए देखा और अब इस पार्टी को खत्म होते हुए भी देश की जनता अपनी आंखों के सामने ही देखेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और आम आदमी पार्टी ने तो भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी हैं.
चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का दावा
वहीं, देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन का दावा किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार दोबारा बनना तय है. इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी वापसी करने जा रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि तेलंगाना और मिजोरम में भी बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का माहौल है. विधानसभा चुनाव के बाद साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी का जीतना तय है.