Himachal Exit Poll 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए चंद घंटों का समय बाकी रह गया है. इस बीच विभिन्न एजेंसियों और न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल बीजेपी को बढ़त देते नजर आ रहे हैं. हालांकि एग्जिट पोल में कांग्रेस को फायदा मिलता दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि बीजेपी एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश भर में बीते पांच साल में बेहतरीन काम किया गया. जनता को बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर विश्वास है और ऐसे में इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलेगा.

हिमाचल में विकास को मिली तेजी
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते पांच साल में सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए भरसक प्रयास किए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल में AIIMS, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क और अन्य बड़ी योजनाओं को लाने के लिए मेहनत की है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दो साल काम जरूर प्रभावित हुआ, लेकिन बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने विकास को रुकने नहीं दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विश्वास जताया है कि प्रदेश की जनता एक बार फिर डबल इंजन सरकार पर विश्वास करेगी. पहाड़ी राज्य होने की वजह से हिमाचल प्रदेश में कई समस्याएं रही, लेकिन सरकार ने उन समस्याओं के पार पाकर बेहतरीन काम किया है.

बीजेपी कर रही मिशन रिपीट का दावा
हिमाचल प्रदेश में साल 1985 से कोई भी पार्टी सरकार रिपीट नहीं कर सकी है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मिशन रिपीट का दावा कर रहे हैं. हालांकि मिशन रिपीट की डगर इतनी भी आसान नहीं है, क्योंकि सरकार एंटी इनकंबेंसी और अपने नेताओं के बगावत का सामना कर रही है. विभिन्न एजेंसियों और न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल बीजेपी को कुछ हद तक राहत देने वाले हैं, लेकिन स्थिति 8 दिसंबर को ही स्पष्ट होगी.


Himachal Exit Poll 2022: इस एग्जिट पोल में हिमाचल में कांग्रेस को फायदा, इतनी सीटें मिलने का अनुमान