Himachal Exit Poll Result 2024 ABP Cvoter: हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट पर आखिरी चरण के तहत 1 जून को मतदान कराया गया. ऐसे में यहां के प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को प्रचार का खूब मौका मिला लेकिन क्या इस प्रचार को वे वोट में तब्दील कर पाए, क्या कहते हैं एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के नतीजे, आइए विस्तार से जानते हैं... 


हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीट  मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा है. यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. सी-वोटर के सर्वे से पता चलता है कि बीजेपी हिमाचल में बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. यहां बीजेपी (NDA) को 3 से 4 सीट मिल सकती हैं और कांग्रेस 0 से 1 मिलने का अनुमान है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 60.2 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 36. 3, जबकि अन्य को 3.6 प्रतिशत मत प्राप्त होता दिख रहा है.


हिमाचल प्रदेश में 2019 चुनाव 72.42 प्रतिशत वोट पड़े थे. बीजेपी ने यहां की सभी सीटें जीती थीं.  बीजेपी ने करीब 70 प्रतिशत वोट हासिल किया था. उसे यहां 69.11 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के खाते में 27.30 प्रतिशत वोट गए थे. बीजेपी को 16.11 प्रतिशत वोट का फायदा हुआ था तो कांग्रेस  13.70 प्रतिशत वोटों का नुकसान झेलना पड़ा था.


खूब चर्चा में रही मंडी
पिछले चुनाव में सभी सीट बीजेपी ने जीती थी लेकिन उपचुनाव में बीजेपी के हाथ से मंडी सीट निकल गई. जो इस चुनाव में काफी चर्चा में रही. उस चर्चा के केंद्र में रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जिन्हें बीजेपी ने आम चुनाव का टिकट दिया. उनका मुकाबला निवर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह से है जिन्होंने पूरे चुनाव अभियान में कंगना रनौत के फिल्मी करियर को लेकर न केवल उनपर निशाना साधा बल्कि उन्हें वापस मुंबई जाने तक की सलाह दे दी. विक्रमादित्य ने दावा किया कि कंगना यहां से चुनाव हार जाएंगी. 


4 जून को साफ हो जाएगी असली तस्वीर
हिमाचल की बाकी सीटों की बात करें तो कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को कांगड़ा सीट से प्रत्याशी बनाया, जबकि चार बार के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एकबार फिर हमीरपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में बाकी राज्यों की तरह 4 जून को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे.