Himachal Exit Poll 2024: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सबकी नजर है. इसके लिए अभी भले ही 4 जून तक का इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन एग्जिट पोल के जो आंकड़े आए हैं, उसमें बीजेपी आगे दिखाई दे रही है. इस बीच एबीपी लाइव डिजिटल के लिए पत्रकारों ने एग्जिट पोल किया है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के लिए झटका है. वहीं बीजेपी फायदे में दिख रही है.
हिमाचल में लोकसभा की कुल चार सीटें हैं. पत्रकारों के एग्जिट पोल में एनडीए को सभी 4 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है, जबकि इंडिया गठबंधन का खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है. इसका मतलब है कि मंडी सीट भी बीजेपी के पक्ष में जा सकती है, जिसपर इस समय कांग्रेस का कब्जा है. इस बार यहां से बीजेपी ने कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है. कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला सीट पर भी पत्रकारों के एग्जिट पोल में बीजेपी मजबूत दिख रही है.
पत्रकारों के एग्जिट पोल में किसे मिलेंगी कितनी सीटें?
एनडीए- 4
इंडिया गठबंधन- 0
इस तरह पत्रकारों के एग्जिट पोल में किसी सीट पर कांटे की टक्कर का भी अनुमान नहीं है. इससे पहले एबीपी सी वोटर का भी एग्जिट पोल आया, जिसमें बीजेपी को तीन से चार सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती हैं.
बता दें कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल की सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. इसके बाद बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के बाद 2021 में उपचुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को जीत मिली.
डिस्क्लेमर: एबीपी लाइव डिजिटल के ये चुनावी आंकड़े राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के विशेष पैनल के आकलन पर आधारित हैं. इस पैनल में तीन या पांच स्थानीय पत्रकार शामिल रहे. पत्रकारों के बहुमत की राय के आधार पर जीत और हार का फैसला तय किया गया. वहीं किसी सीट पर पैनल में राय पूरी तरह से बंटी हुई रही तो उसे कड़ी टक्कर की श्रेणी में रखा गया.