Siddharth Sharma Death: हिमाचल के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का निधन, मैच से पहले बिगड़ी थी तबीयत, CM सुक्खू ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने क्रिकेटर सिद्धार्थ शर्मा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
Siddharth Sharma Death: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा का संक्षिप्त बीमारी के बाद वडोदरा (Vadodara) के एक अस्पताल में निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. 28 साल के सिद्धार्थ शर्मा 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) जीतने वाली हिमाचल टीम के सदस्य थे. उन्होंने छह प्रथम श्रेणी, छह लिस्ट-ए और एक टी-20 मैच खेलकर 33 विकेट लिए थे.
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव अवनीश परमार ने कहा, "हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में सभी शोकमग्न हैं. सिद्धार्थ बृहस्पतिवार को हमें छोड़कर चला गया. वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर था. बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा में पिछले मैच में वह टीम में था." उन्होंने कहा, "मैच से पहले उसे उल्टियां आने लगी और पेशाब करने में तकलीफ हुई. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ गई." सिद्धार्थ शर्मा के परिवार में माता-पिता और भाई है जो विदेश में रहता है. भाई के कनाडा से आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.
सीएम सुक्खू ने सिद्धार्थ शर्मा के निधन पर जताया दुख
सिद्धार्थ शर्मा ने ईडन गार्डन पर 20 से 23 दिसंबर के बीच बंगाल के खिलाफ मैच में पारी के पांच विकेट और कुल सात विकेट लिए थे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "हिमाचल की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रहे और प्रदेश के स्टार तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा के निधन की अति दुःखद खबर है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और प्रियजनों को इस दारुण दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."
ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में 18 से 60 साल की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, सब-कमेटी बनाने का फैसला