Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बेहतरीन फिल्मों को एनुअल फिल्म अवार्ड देने की घोषणा की है. बीते दिनों हुई हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने फिल्म नीति को भी मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की समृद्ध संस्कृति, इतिहास और यहां की खूबसूरती फिल्म बनाने के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले भी कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. ऐसे में राज्य में फिल्म बनाने के लिए निर्माता को आकर्षित करने की कोशिश करेगी. इससे प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध होगा.
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में कम से कम 50 फीसदी शूटिंग के साथ पूरी हुई फिल्मों को वार्षिक फिल्म पुरस्कार देगी. इसके साथ ही प्रदेश के प्रतिभावान बच्चों और युवा कलाकारों को प्रोत्साहन योजना के तहत देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से ललित कला और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा. राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य प्रतिभाओं को निखारना है.
सीएम का दावा- मील का पत्थर साबित होगी नई फिल्म नीति
सीएम सुक्खू ने दावा किया है कि नई फिल्म नीति हिमाचल को फिल्म बनाने के पसंदीदा गंतव्य के रूप में विकसित करेगी. आने वाले वक्त में यह प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा. हिमाचल प्रदेश के इतिहास, संस्कृति, विरासत, परंपराओं और अनछुए इलाकों को प्रसारित करने के लिए भी यह नीति काम करेगी. इस नीति का उद्देश्य फिल्म उद्योग के जरिए प्रदेश में अतिरिक्त निवेश को आकर्षित करना है. पहले भी प्रदेश में कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. बीते कुछ वक्त से शिमला, मनाली और डलहौजी जैसे जगह पर शूटिंग कम हुई है. राज्य सरकार पहले की तरह ही फिल्म शूटिंग को यहां बढ़ावा देना चाह रही है.