हिमाचल के वनों में आग की 1948 घटनाएं, अब तक 7.41 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
Himachal Forest Fire: हिमाचल प्रदेश के सोलन में जंगल में आग का सिलसिला 2-3 दिन से जारी है. ग्रामीणों का कहना है कि आग बुझान की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह मुश्किल है.

Himachal Pradesh Forest Fire: देश के साथ उत्तर भारत में भी प्रचंड गर्मी का प्रकोप नजर आ रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है. लगातार पड़ रही गर्मी और बढ़ते तापमान की वजह से जंगलों में भी आग लग रही है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अब तक 1 हजार 948 से ज्यादा आग की घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं.
जंगल में आग लगने की वजह से 16 हजार 188 हेक्टेयर में पौधारोपण (Plantation Area) और 4 हजार 120 हेक्टेयर जंगल (Natural Area) को नुकसान हुआ है. वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. पुष्पेंद्र कुमार राणा के मुताबिक, अब तक वन विभाग को 7 करोड़ 41 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है.
आग लगने की कहां कितनी घटनाएं?
हिमाचल प्रदेश में आग लगने की 1 हजार 948 से ज्यादा घटनाएं रिपोर्ट की जा चुकी हैं. इनमें धर्मशाला में सबसे ज्यादा 470, बिलासपुर में 155, चंबा में 132, GHNP कुल्लू में 14, हमीरपुर में 243, कुल्लू में चार, मंडी में 313, नाहन में 229, रामपुर में 45, शिमला में 141, सोलन में 189 और WL साउथ में आग लगने की 13 घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं.
#WATCH | Himachal Pradesh: Fire breaks out in the forests of Solan. Forest officials and fire tenders trying to douse the fire. pic.twitter.com/6Obip5u0bV
— ANI (@ANI) June 16, 2024
मौसम शुष्क होने की वजह से बढ़ रही आग की घटनाएं
वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल (Additional Principal Chief Conservator of Forests) डॉ. पुष्पेंद्र कुमार राणा ने बताया कि बीते 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो हर दो से तीन साल बाद आग की ज्यादा घटनाएं होती हैं. बीते दो साल में आग लगने की नाम मात्र की घटनाएं हुई, लेकिन इस साल आग की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. उन्होंने बताया कि ज्यादा गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके अलावा मौसम का शुष्क होना भी आग लगने की बड़ी वजह बन रहा है.
वन विभाग के कर्मियों की छुट्टियां रद्द
वन विभाग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ. पुष्पेंद्र कुमार राणा ने कहा कि वन विभाग की टीम मौके पर जाकर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. इसके लिए अग्निशमन विभाग के साथ अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आग बुझाने में स्थानीय लोग भी वन विभाग की मदद कर रहे हैं. उन्होंने अन्य लोगों से अपील की है कि वह भी वन विभाग के कर्मचारियों की मदद करें. राणा ने बताया कि आज की घटनाओं में बढ़ोतरी की वजह से वन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं. हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं के बीच एक राहत की बात यह है कि अब तक इसमें किसी इंसान या मनुष्य की जान नहीं गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

