Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 'ओक ओवर' के नजदीक एक इमारत में आग लग गई. यह घटना सुबह करीब 5 बजे हुई. मुख्यमंत्री के सरकारी आवास से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते चंद मिनटों में बिल्डिंग जलकर खाक हो गई.


हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस बिल्डिंग में कोई भी नहीं रह रहा था. इस वजह से हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. आग लगने की जानकारी जैसे ही दमकल विभाग को मिली आनन-फानन में विभाग की टीम यहां आग बुझाने पहुंची. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मकान लकड़ी से बना हुआ था. मकान में लकड़ी का ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि अभी आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.






CM आवास से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर थी इमारत
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर से यह इमारत सिर्फ डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है. ऐसे में पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल, आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है. दमकल विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की भी अपील की है. सर्दियों के मौसम में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जाती है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के जान का नुकसान नहीं हुआ.



ये भी पढ़ें: Himachal Politics: आखिरी समय में कैबिनेट की सूची से बाहर किया गया सुधीर शर्मा का नाम, चार बार रह चुके हैं विधायक