Himachal Pradesh News: हिमाचल में 14वीं विधासभा के शीतकलीन सत्र की 4 जनवरी से होगी शुरूआत, निर्वाचित सदस्य लेंगे शपथ
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के तीसरे और आखिरी दिन नव निर्वाचित सदस्य विधायक विधायी कार्यों के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे.
![Himachal Pradesh News: हिमाचल में 14वीं विधासभा के शीतकलीन सत्र की 4 जनवरी से होगी शुरूआत, निर्वाचित सदस्य लेंगे शपथ Himachal Pradesh first session 14th Legislative Assembly held on 4th January 2023 ANN Himachal Pradesh News: हिमाचल में 14वीं विधासभा के शीतकलीन सत्र की 4 जनवरी से होगी शुरूआत, निर्वाचित सदस्य लेंगे शपथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/c39f5d4cf5fa29672e442a7403670d191672413954697487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh First Session: हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से 6 जनवरी तक होगा. इसके लिए विधानसभा सचिवालय से शीतकालीन सत्र का प्रस्ताव ही राज्यपाल को भेज दिया गया था. अब एक पत्र जारी किया गया है. इस पत्र में विधानसभा सत्र 4 जनवरी से 6 जनवरी तक करने का आदेश दिया गया है. शीतकालीन सत्र के दौरान नव निर्वाचित सदस्यों को भी शपथ दिलवाई जाएगी. 4 जनवरी को सुबह 11 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
अध्यक्ष के चुनाव तक प्रोटेम स्पीकर संभालेंगे सदन की कार्यवाही
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद 14वीं विधानसभा की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ही संभालेंगे. शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार के कंधों पर ही होगी. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद विधानसभा सदन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण भी होगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शोकोद्गार होगा.
तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा के तीसरे और आखिरी दिन नव निर्वाचित सदस्य विधायक विधायी कार्यों के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. नियमों के मुताबिक, धन्यवाद प्रस्ताव में पक्ष-विपक्ष दोनों सदस्यों को बोलने का मौका मिलेगा.
विधानसभा सत्र के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार
हिमाचल प्रदेश में अब तक सिर्फ मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की ही शपथ हुई है. सत्र के दौरान प्रोटेम स्पीकर चुने विधायकों को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमत्री के तौर मुकेश अग्निहोत्री का यह पहला विधानसभा सत्र होगा. इस शीतकालीन सत्र के बाद ही सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले विधायकों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
Himachal News: सावधान! CM सुक्खू के नाम से ट्विटर पर चल रहे तीन-तीन फर्जी अकाउंट, कौन-सा असली? जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)