Cancer Patients in Himachal Pradesh: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कैंसर की बीमारी गंभीर समस्या बनकर उभर रही है. प्रदेश में हर साल करीब पांच हजार लोग कैंसर का शिकार हो रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में कैंसर के मामलों में पुरुषों में लंग कैंसर और महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के मामले ज्यादा पाए जा रहे हैं.


इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के कैंसर अस्पताल के एचओडी डॉ. मनीष गुप्ता के मुताबिक, अस्पताल में हर साल 650 ब्रेस्ट कैंसर के मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रदेश में 40 साल से कम उम्र की 30 फीसदी महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो रही हैं. इसकी मुख्य वजह दूषित वातावरण और असंतुलित खानपान है.


क्या होता है ब्रेस्ट कैंसर?


यह एक या एक से अधिक गांठों के रूप में शुरू होता है. इन गांठों को स्तन के अंदर महसूस किए जा सकते हैं. यह गांठें स्तन के ऊपर और नीचे हिस्सों में होती हैं. शुरुआती दिनों में जब ब्रेस्ट कैंसर पनपता है, तो स्तन या बगल में लगातार दर्द होता है. इसके अलावा स्तन की त्वचा लाल हो जाती है. स्तन में कठोर और दर्द रहित गांठ पड़ती है. इस तरह के लक्षण दिखने पर समय रहते डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए.


स्तन कैंसर के प्रकार 


● इन्वेसिव डक्टल कार्सिनोमा- इनमें स्तन के ऊतक के अन्य भागों में कैंसर कोशिकाएं मिल्क डक्टस में बाहर विकसित होती हैं. यह कोशिकाएं शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकती हैं.


● इन्वेसिव लोब्युलर कार्सिनोमा- कैंसर कोशिकाएं लोब्युलल्स से स्तन के ऊत्तकों तक फैलती हैं, जो करीब होते हैं. यह इन्वेसिव कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य भागों में फैल सकती हैं.


ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण 


● स्तन या बगल के क्षेत्र में लगातार दर्द होना.
● स्तन की त्वचा का लाल होना.
● स्तन में कठोर और दर्द रहित गांठ होना.
● एक या दोनों निप्पल पर दाने होना.
● स्तन के आकार में बदलाव होना.
● निप्पल से तरल डिस्चार्ज होना, जिसमें ब्लड हो सकता है.
● निप्पल का उल्टा होना.
● जलन या सिकुड़न होना.


ब्रेस्ट कैंसर के क्या हैं कारण?


● मासिक धर्म में परिवर्तन.


● नशीले पदार्थ जैसे शराब, सिगरेट या ड्रग्स के सेवन से भी महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होता है. किसी भी नशे का अत्यधिक सेवन शरीर में कैंसर को जन्म देता है.


● किसी करीबी रिश्ते जैसे सगे-संबंधी में किसी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, तो ऐसे में उस परिवार में किसी महिला में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है.


 ऐसे करें कैंसर से बचाव


● नियमित तौर पर व्यायाम करें.


● धुम्रपान और शराब का सेवन करने से बचें.


● पौष्टिक आहार का सेवन करें.


ये भी पढ़ें- Himachal Politics: 'हिमाचल में अलग-अलग गुटों में बंटी BJP, आपस में आगे निकलने की होड़', बोले डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री