Shimla News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बने भुंतर एयरपोर्ट से दिल्ली, चंडीगढ़ और भुंतर के बीच विमान सेवा शुरू हो गयी है. मंगलवार को ATR-42 विमान से 32 यात्री भुंतर एयरपोर्ट पर उतरे. इसके बाद भुंतर से चंडीगढ़-दिल्ली के लिए 17 यात्रियों ने उड़ान भरी. पहले विमान सेवा की शुरुआत सोमवार से होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण सोमवार को सेवा शुरू नहीं हो सकी और विमान ने मंगलवार को अपनी पहली उड़ान भरी.


कुल्लू-मनाली टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा


भुंतर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर आरपी श्रीवास्तव ने बताया कि ATR-42 विमान में यात्रियों को सस्ती उड़ान का फायदा मिलेगा. फ्लाइट के शुरू होने से कुल्लू-मनाली टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. मंगलवार सुबह नई दिल्ली से उड़ान भरकर ATR-42 विमान करीब 8.45 बजे भुंतर एयरपोर्ट पर उतरा, इसके ठीक 25 मिनट के बाद इसने यहां से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी.


 






बेहद कम रखा गया है विमान सेवा का किराया
चूंकि इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा है, इसलिए किराया कम रखा गया है. पहले भुंतर एयरपोर्ट का रनवे छोटा था, जिसकी वजह से विमान की आधी सीटें खाली रह जाती थीं और यह वजह थी कि पहले विमान सेवा का किराया काफी महंगा था, लेकिन अब 42 सीटर ATR-42 विमान के आने से एक बार में ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे और इससे किराया भी कम पड़ेगा.


ये रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग
विमान दिल्ली से 6.45 बजे उड़ान भरेगा और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 7.20 बजे लैंडिंग करेगा. इसके बाद विमान चंडीगढ़ से 7.30 पर उड़ान भरेगा और 8.20 बजे भुंतर एयरपोर्ट पहुंचेगा. भुंतर से फिर यह 8.55 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होगा. चंडीगढ़ से यह 9.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगा जो 11.20 पर दिल्ली में लैंड करेगा.


यह भी पढ़ें:


Drug Supplier Arrest: पंजाब का बड़ा हेरोइन सप्लायर हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार, अफगानिस्तान से मंगाता था ड्रग्स


Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में हुआ दर्दनाक हादसा, पंजाब के सात युवकों की गोविंद सागर झील में डूबने से मौत