(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Flood: 'मैंने PM मोदी से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने हंसकर मेरी बात टाल दी', हिमाचल आपदा पर प्रतिभा सिंह का बयान
Himachal Pradesh Flood: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि आपदा आने के बाद उन्होंने बीजेपी के तीनों सांसदों को पीएम नरेंद्र मोदी के पास चलने के लिए कहा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बीते जुलाई-अगस्त के महीने में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. प्रदेश को आपदा के दौरान 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ. धर्मशाला (Dharamshala) में राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार को 10 साल का वक्त होने वाला है, लेकिन अब तक 15 लाख रुपये नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही बीजेपी (BJP) दोबारा जुमला फेंक रही है.
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष और मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के तीनों सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास चलने के लिए कहा. उन्होंने सभी बीजेपी सांसदों को पत्र लिखा, लेकिन सांसदों ने कोई जवाब नहीं दिया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि फिर अकेले जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लिए मदद मांगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि हिमाचल प्रदेश आपका दूसरा घर है. ऐसे में आपको हिमाचल की मदद करनी चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंसकर उनकी बात को टाल दिया.
हिमाचल को बड़ा पैकेज नहीं मिला- प्रतिभा सिंह
प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अगले दिन समाचार पत्रों में हिमाचल प्रदेश को किसी बड़े पैकेज की घोषणा होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य में बेहतरीन काम किया. प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज जारी किया गया है. प्रतिभा सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लें. हिमाचल विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल करनी है.
ये भी पढ़ें- Himachal Cabinet Expansion: हिमाचल में आज होगा सुक्खू मंत्रिमंडल का विस्तार, दो नए सदस्यों को मिलेगी जगह