Jai Ram Thakur met CM Sukhwinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता मिलने के बाद जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) पहली बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) से मिले. इस मुलाकात के दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) मौजूद रहे. यह मुलाकात शिमला (Shimla) के होटल पीटरहॉफ (Peterhoff) में हुई. आधिकारिक तौर पर नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद जयराम ठाकुर पहली बार मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात के लिए पहुंचे.


सोमवार को मिली नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता


रविवार को शिमला में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष चुना गया. सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से जयराम ठाकुर को अपना नेता चुना. सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने जयराम ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मान्यता दे दी.


नेता प्रतिपक्ष के सामने स्वभाव के विपरीत काम करने की चुनौती


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सरल और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. सत्तापक्ष में रहते हुए उन्होंने अपने इस स्वभाव से सदन के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब जयराम ठाकुर पर जनता के मुद्दों को लेकर कड़े तेवर अपनाकर सरकार को भेजने की जिम्मेदारी होगी. हालांकि सत्ता पक्ष में रहते हुए भी कई बार जयराम ठाकुर के कड़े तेवर देखने को मिले. अब विपक्ष में बैठकर जयराम ठाकुर को लगातार सरकार को घेरने के लिए अपने स्वभाव से विपरीत काम करने की चुनौती रहेगी.


कांग्रेस ने 40 सीटों पर दर्ज की जीत


हिमाचल विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों में से 40 पर जीत दर्ज की है. और बीजेपी को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी नेता और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी की 10 सीटों में से नौ सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत दिलवाई बल्कि खुद भी रिकॉर्ड मार्जिन से जीत हासिल की.


Himachal Pradesh: सीएम सुक्खू ने 'वेले बॉबी' के हौसलों को दी उड़ान, 18 महीने से बंद पड़ी बिजली-पानी दो घंटे में बहाल