Jai Ram Thakur Attacks Congress: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. शिमला में हिमाचल भारतीय जनता महिला मोर्चा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जयराम ठाकुर ने कहा कि देशभर में कांग्रेस जनता से झूठ बोलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से खूब वादे किए, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं किया.


जनता से झूठ बोल रही कांग्रेस- जयराम ठाकुर 
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की महिलाओं, किसान, बागवानों और युवाओं को ठगने का काम किया. कांग्रेस अपनी गारंटी पूरी नहीं कर सकी और अब चुनावी राज्यों में कांग्रेस पार्टी झूठा प्रचार कर रही है." जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जो हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी थे, वह जनता से झूठ बोल रहे हैं.


ठाकुर ने आगे कहा, "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी रैलियों में जनता से यह कहते रहे कि हिमाचल प्रदेश में सभी 10 गारंटी पूरी कर दी गईं और छत्तीसगढ़ में भी जनता को दी गई गारंटी पूरी की जाएगी." उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब तक सरकार गारंटी पर काम करते हुए नजर नहीं आ रही है और देशभर में जनता से झूठ बोल रही है.


बिंदल का कांग्रेस पर वार 
उनके अलावा भारतीय जनता महिला मोर्चा के कार्यक्रम में हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी कांग्रेस पर जमकर वार किया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, "कांग्रेस की पहचान ही सिर्फ घोटाला है. साल 2004 से लेकर साल 2014 तक यूपीए सरकार के दौरान घोटाले ही होते रहे. उन्होंने कहा कि जब भी कभी अखबार खोलते थे, तो घोटाले का ही जिक्र खबरों में रहता था."


उन्होंने आगे कहा, "बीते नौ सालों में देश में बड़ा बदलाव आया है. ग्राउंड जीरो पर जनता को विकास नजर आता है और साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका रहने वाली है. डॉ. राजीव बिंदल ने पार्टी पदाधिकारियों से यह भी यह भी अनुरोध किया कि वह केंद्र सरकार की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाएं."


ये भी पढ़ें


HP News: सीएम सुखविंदर सुक्खू की दो टूक, बोले- 'हिमाचल की संपदा को लुटने नहीं देगी सरकार'