Jairam Thakur: पूर्व CM जयराम ठाकुर का 59वां जन्मदिन, जानें- कैसा रहा है उनका सियासी सफर?
Jairam Thakur Birthday: पूर्व CM जयराम ठाकुर अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं.1993 का विधानसभा चुनाव हार के बाद 1998 में चुनावी मैदान में उतरे. उनके सामने कांग्रेस के किले को ध्वस्त करने की चुनौती थी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. जयराम ठाकुर का जन्मदिन के मौके पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार के दौरान मंत्री रहे सभी नेता अपने समर्थकों के साथ बधाई देने के लिए जयराम ठाकुर के घर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग जिलों से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे हैं. जय राम ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है.
जयराम ठाकुर एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. उनके परिवार में दूर-दूर तक राजनीति से किसी का कोई लेना-देना नहीं था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत करने वाले जय राम ठाकुर साल 2017 में प्रदेश के शीर्ष तक पहुंचे. मौजूदा वक्त में वे बतौर नेता प्रतिपक्ष हिमाचल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेतृत्व कर रहे हैं.
साल 1998 में मिली पहली जीत
साल 1993 का विधानसभा चुनाव हार चुके जयराम ठाकुर साल 1998 में चुनावी मैदान में उतरे. यहां उनके सामने कांग्रेस के मजबूत किले को ध्वस्त करने की चुनौती थी. इस किले को वह साल 1993 में नहीं ढहा सके थे. इस बार उन्होंने वह कमाल कर दिखाया. साल 1998 के बाद जयराम ठाकुर लगातार चुनाव जीतते रहे और कभी उन्हें विधानसभा चुनाव में हार नहीं मिली. हालांकि, जब उन्हें एक बार लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. तब एक बार के लिए उन्होंने सोचा कि शायद भविष्य की राजनीति गड़बड़ा सकती है, लेकिन उन्होंने अपना दृढ़ निश्चय हारा नहीं. जयराम ठाकुर साल 2017 में हिमाचल प्रदेश की राजनीति के सत्ता के शीर्ष पर भी पहुंचे और मुख्यमंत्री बने.
जयराम ठाकुर-साधना ठाकुर की दो बेटियां
डॉ. साधना ठाकुर मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली हैं. उनका परिवार जयपुर के राजस्थान में बसा है. डॉ. साधना के परिवार की पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की है और उनका परिवार समाज सेवा से जुड़ा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और डॉ. साधना ठाकुर की दो बेटियां हैं, जिनका नाम प्रियंका ठाकुर और चंद्रिका ठाकुर है. डॉ. साधना ठाकुर सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, लेकिन उनका जयराम ठाकुर की राजनीति में सीधे तौर पर कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है.
घर पर समर्थकों की भारी भीड़
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़ी संख्या में उनके घर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है. वे सभी को इस प्यार के लिए आभार में करना चाहते हैं. जय राम ठाकुर ने कहा कि उनके आने वाला जीवन भी हिमाचल प्रदेश के जनता के लिए ही समर्पित रहने वाला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 22 जनवरी का दिन पूरे देश के लिए बेहद ऐतिहासिक रहने वाला है. इस दिन राम जन्मभूमि पर विशाल और भव्य मंदिर का में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उन्होंने कहा कि यह पल ऐतिहासिक होगा और हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हम इसके साक्षी बनने जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस दिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवेदन पर सभी लोगों को दिवाली की तरह मनाना है.
ये भी पढ़ें: Himachal: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की दो टूक! एंबुलेंस सेवा में कमी मिली तो होगी कार्रवाई