Jairam Thakur Meets PM Modi: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में आई आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से चर्चा की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश को मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष जुड़ाव है.
PM मोदी को हिमाचल आने का न्योता
जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल प्रदेश को और अधिक आर्थिक मदद देने का भी आग्रह किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की बात कही है. इस मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल आने का भी आमंत्रण दिया.
उन्होंने प्रधानमंत्री को किरतपुर-सुंदरनगर फोरलेन हाईवे के उद्घाटन के लिए हिमाचल आने का निवेदन किया है. बता दें कि साल 2023 में अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश का एक भी प्रवास कार्यक्रम नहीं हो सका है.
हिमाचल प्रदेश को 9712.50 करोड़ रुपए का नुकसान
बता दें कि 24 जून से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश को 9712.50 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. प्रदेश में 509 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इसके अलावा 39 लोग अभी अलग-अलग घटनाओं में लापता हैं. प्रदेश में आपदा की वजह से 528 लोग घायल हुए. हिमाचल प्रदेश में 2 हजार 944 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, जबकि 12 हजार 304 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ.
इसके अलावा 422 दुकान और 7 हजार 250 गौशालाएं भी तबाह हो गई. प्रदेश में सबसे ज्यादा 2949.55 करोड़ रुपए नुकसान लोक निर्माण विभाग को झेलना पड़ा, जबकि जल शक्ति विभाग को भी 2419.10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें: Himachal Politics: 'जनमंच के नाम पर पिछली BJP सरकार ने हिमाचल की जनता को ठगा', CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना