चीफ इंजीनियर विमल नेगी के परिवार से मिले पूर्व CM जयराम ठाकुर, बोले- 'होनी चाहिए CBI जांच'
Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर ने ये भी कहा कि यह मामला बेहद संदिग्ध है. अगर परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो सरकार को उसके अनुसार काम करना चाहिए.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के जनरल मैनेजर विमल नेगी के परिजनों ने शव के साथ उनके कार्यालय के बाहर चक्का जाम किया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों का दल पहुंचा और परिजनों से बात की. इस दौरान परिजनों और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस मामले की केंद्रीय जांच एजेंसी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जब तक पावर कॉरपोरेशन के तीनों प्रमुख अधिकारियों को सस्पेंड नहीं किया जाता है तो वे इस स्थान से उठेंगे नहीं.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले में सरकार का अब तक रवैया हैरानीजनक है, लेकिन इस मामले में हमनें विधानसभा में सरकार से निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच मांग की है. पूर्व सीएम ने कहा वे इस मामले को दोबारा विधानसभा में उठाएंगे और राज्यपाल से मिलकर केंद्र सरकार से भी केंद्रीय एजेंसी से जांच करवाने को लेकर मिलेंगे.
'निष्पक्ष होनी चाहिए जांच'
जयराम ठाकुर ने आगे कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जो भी दोषी हैं, उनको बक्शा न जाए. वहीं परिजनों का आरोप है कि उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जा रहा था और गलत काम करवाने के लिए दबाब डाला जा रहा था. जयराम ठाकुर ने कहा कि परिजनों और कुछ कर्मचारी संगठनों ने कुछ संदिग्ध अधिकारियों के नाम भी बताए हैं जिस आधार पर कारवाई होनी चाहिए.
'बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंताजनक'
जयराम ठाकुर ने ये भी कहा, "यह मामला बेहद संदिग्ध है. अगर परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो सरकार को उसके अनुसार काम करना चाहिए. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया जाना चाहिए. हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है और ऐसी घटनाएं सरकार की अक्षमता को ही उजागर करती हैं. सरकार को पूरी जांच करानी चाहिए और इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."
ये भी पढ़ें
हिमाचल में चीफ इंजीनियर की मौत से बवाल, HPPCL कर्मचारियों ने CM सुक्खू से कर दी ये मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

