Himachal Pradesh News: पूर्व CM जयराम ठाकुर ने अब तक नहीं छोड़ा सरकारी आवास, डिप्टी सीएम ने शायराना अंदाज में कसा तंज
Himachal Pradesh: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष में रहना बेहद मुश्किल होता है. पांच साल का समय कटता नहीं है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धैर्य रखना चाहिए.
Jairam Thakur Government House: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास है ओक ओवर. अब तक हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास को खाली नहीं किया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज किया है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अभी से कांग्रेस सरकार को असफल करार देने में लगे हैं. अभी तो सरकार को एक महीना भी पूरा नहीं हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अब तक सरकारी आवास भी नहीं छोड़ा है. ऐसे में उन्हें अभी सरकार पर टिप्पणी करने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष में रहना बेहद मुश्किल होता है. पांच साल का समय कटता नहीं है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धैर्य रखना चाहिए.
शायराना अंदाज में अग्निहोत्री का पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज
अक्सर शायराना अंदाज में नजर आने वाले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री पर शेर कहकर तंज किया. अग्निहोत्री ने शायराना अंदाज में कहा 'अभी से आ गए आंख में आंसू आपके, अभी तो छेड़ी भी नहीं दास्तां हमने'. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को अभी अपनी प्राथमिकताएं तय करने के लिए समय देना चाहिए. सरकार का जब पहला बजट आएगा, उसमें सरकार की प्राथमिकता और प्रतिबद्धता के बारे में पता चलेगा. ऐसे में अभी पूर्व मुख्यमंत्री को जल्दबाजी में बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.
कांग्रेस हर वादे को करेगी पूरा- अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार पहले कैबिनेट में ओपीएस की बहाली करेगी. उन्होंने कहा कि अब OPS का मिलना तय है, क्योंकि बीजेपी सत्ता से बाहर जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादे के मुताबिक ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली भी करेगी और अपने प्रतिज्ञा पत्र में दी गई सभी 10 गारंटी को पूरा कर दिखाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और आलाकमान जनता से किए वादे निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.
Watch: नए साल से पहले पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी, खुशी से झूम उठे सैलानी