HP Politics: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस हिमाचल बंद एक्सप्रेस चल रही है. कांग्रेस ने सत्ता में आते ही सब कुछ बंद करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भी सरकार के इस फैसले से हैरान-परेशान हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का क्रियाशील दफ्तरों को बंद करना कानून के खिलाफ है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे.


सीमेंट प्लांट हुआ बंद 
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में विचित्र स्थिति उत्पन्न हुई है. सरकार एक के बाद एक तुगलकी फरमान जारी कर रही है, लेकिन अब तक कैबिनेट का गठन नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि सीमेंट प्लांट बंद होने की वजह से 30 हजार लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार की शुरुआत बेहद खराब रही है.


पूर्व मुख्यमंत्री ने याद दिलाई मीडिया सलाहकार की भूमिका
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) पेपर लीक होने के मामले पर भी सरकार पर हमला साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए तो कांग्रेस के लोग मार्गदर्शन किया करते थे, लेकिन अब पेपर लीक हुआ है तो इस पर कुछ नहीं कह रहे. पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान पर भी निशाना साधा.


उन्होंने कहा कि मीडिया सलाहकार का काम केवल मीडिया के साथ समन्वय स्थापित करना होता है, लेकिन मुख्यमंत्री के सलाहकार मीडिया में आकर बयान पर बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में भी नरेश चौहान ने इस तरह की बातें कीं, जिसका कोई आधार नहीं था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेश चौहान कैबिनेट रैंक वाले मीडिया सलाहकार हैं और जीते हुए विधायक अभी भी कैबिनेट में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं.


 Himachal Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे नेता प्रतिपक्ष, BJP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला