Himachal: 'कहीं तो सच बोलो वरना धरती फट जाएगी', जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
Shimla News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार हर जगह झूठ बोलने का काम कर रही है. बजट भाषण और बजट प्रोविजन में अंतर नजर आ रहा है. ठाकुर ने कहा सरकार लगातार लोन का रोना रो रही है.
![Himachal: 'कहीं तो सच बोलो वरना धरती फट जाएगी', जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना Himachal Pradesh Former CM Jairam Thakur targeted Sukhwinder Singh Sukhu Congress government lying to public ANN Himachal: 'कहीं तो सच बोलो वरना धरती फट जाएगी', जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/7a16d9ea4a93747f1f95af096af86db51679364573082489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने जमकर कांग्रेस (Congress) सरकार को आड़े हाथों लिया. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कभी सख्त लहजे में तो कभी तंज करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने का काम किया. पूर्व मुख्यमंत्री कभी अंग्रेजी भाषा और कुल्लवी बोली में सरकार को खरी-खोटी सुनाते नजर आए.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चुनाव से पहले कांग्रेस की गारंटी को लेकर सरकार पर तंज किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी गारंटी में कहा था कि 18 साल से 60 साल की सभी महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए प्रति माह दिया जाएगा. अब बजट भाषण आया है तो सरकार कह रही है कि प्रथम चरण में 2.31 लाख महिलाओं को, जिन्हें अभी 1 हजार रुपये और 1 हजार 150 रुपये मिल रहे हैं. उन्हें ही 1 हजार 500 रुपये दिए जाएंगे. इस पर सालाना 416 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
कुल्ल्वी बोली में नेता प्रतिपक्ष ने किया तंज
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीपीएस सुंदर ठाकुर के कुल्लवी बोली में दिए गए बयान का सदन में जिक्र किया. जैसे ही जयराम ठाकुर ने सुंदर ठाकुर के बयान पर बोलना शुरू किया, सदन में विपक्ष के सदस्य हंसने लगे. जयराम ठाकुर ने कहा, 'मैं कुल्लवी बोली भी जानता हूं. सुंदर ठाकुर ने बड़े जोर-शोर से कहा था एक महिला होला तो पंद्रह शौ रुपई, दोई होला तो त्राये हजार, त्राये होला ता पंताली शौ, चार होला त छह हजार'. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सदन में सरकार से कहा कि कहीं तो सच बोलो वरना धरती फट जाएगी.
लोन को लेकर सरकार पर जयराम ठाकुर का निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार हर जगह झूठ बोलने का काम कर रही है. बजट भाषण और बजट प्रोविजन में अंतर नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को केंद्र से 18 हजार 130 करोड़ मिल रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में एक बार भी केंद्र सरकार का धन्यवाद नहीं किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार लगातार लोन का रोना रो रही है. साल 2017 में जब कांग्रेस की सरकार गई थी, तब प्रदेश पर 47 हजार 906 करोड़ का लोन था. साल 2012 में धूमल सरकार पर 27 हजार करोड़ का लोन छोड़ गई थी. साल 2012 से साल 2017 तक कांग्रेस सरकार ने 21 हजार करोड़ का लोन लिया. अंग्रेजी में कहावत करते हुए कहा कि, 'यू कैन फूल ऑल दि पीपल सम ऑफ दि टाइम एंड सम ऑफ दि पीपल ऑल दि टाइम, बट यू कांट फूल ऑल दि पीपल ऑल दि टाइम.'
जनता के सामने गलत आंकड़े पेश कर रही सरकार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार लोगों को गलत आंकड़े पेश कर गुमराह करने का काम कर रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब उन्होंने सत्ता छोड़ी तो प्रदेश पर 69 हजार 600 करोड़ रुपये का कर्ज था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्ज को 90 हजार करोड़ के पार बता रहे हैं. हर साल औसतन 4 हजार करोड़ का लोन लिया जाता है, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार ढाई गुना तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कांग्रेस सरकार आगे बढ़ रही है, उस हिसाब से कांग्रेस हर साल 9 हजार 900 करोड़ रुपये का लोन लेगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने पहली कैबिनेट की बात कही थी, लेकिन अब तक पुरानी पेंशन स्कीम बहाल नहीं हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)