Himachal: हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर बने एमपी चुनाव पर्यवेक्षक, सह प्रभारी संजय दत्त भारमुक्त
Shimla News: हिमाचाल प्रदेश के ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह राठौर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
Himachal Pradesh News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. कुलदीप सिंह राठौर तीन साल तक हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी पत्र में कुलदीप सिंह राठौर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. कुलदीप सिंह राठौर के अलावा अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष चोपड़ा और प्रदीप टम्टा भी पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही सभी पर्यवेक्षकों को विधानसभा क्षेत्रों का आवंटन किया जाएगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने नई जिम्मेदारी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है. इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और कांग्रेस नेता संजय दत्त को हिमाचल के सह प्रभारी के पद से भारमुक्त कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संजय दत्त की सेवाओं को अब मध्य प्रदेश में लेने का फैसला किया है.
विधानसभा चुनाव में निभाई अहम भूमिका
राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त को मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शिव भाटिया के साथ अटैच किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सह प्रभारी संजय दत्त हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ अटैच थे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश से मध्य प्रदेश स्थानांतरित कर दिया है.