Suresh Bhardwaj News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. अपने निजी आवास के पास पूर्व कैबिनेट मंत्री जब शाम के वक्त घूम रहे थे, उस समय एक तेज रफ्तार स्कूटी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की वजह से पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के नाक, आंख और मुंह में चोट आई है. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल शिमला (Shimla) के इंदिरा गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के मीडिया प्रभारी सौरभ चौहान ने बताया है कि स्कूटी की टक्कर की वजह से सुरेश भारद्वाज को चोट आई है. हालांकि, चिकित्सकों ने कहा है कि वह खतरे से पूरी तरह बाहर हैं.


सौरभ चौहान ने बताया कि उन्हें चिकित्सकों ने फिलहाल ऑब्जर्वेशन में रखा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के हालात स्थिर हैं और वे खतरे से बाहर हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सुरेश भारद्वाज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इसके अलावा शिमला शहर से विधायक हरीश जनारथा ने भी अस्पताल जाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का हाल जाना.


शिमला पुलिस ने दर्ज किया मामला


पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज के घायल होने की वजह से उनके परिवार के साथ समर्थकों में भी चिंता का माहौल है. परिवार के साथ उनके सहयोगी भी भारद्वाज की जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के पूर्व शहरी विकास मंत्री को तेज रफ्तार स्कूटी के टक्कर मारे जाने के बाद आरोपी के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में जल्द आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हिट एंड रन के मामले में छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: CM बनते ही युवाओं को करियर संवारने में जुटे सुक्खू, बोर्डिंग स्कूल से लेकर इंडोर स्टेडियम बनाने की तैयारी