Shimla News: देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हिमाचल प्रदेश की एकमात्र ब्रॉडगेज लाइन ऊना-अंब-अंदोरा को समर्पित किया गया है. पीएम मोदी 13 अक्टूबर को इस सेवा का शुभारंभ ऊना से करेंगे. डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी बल्क ड्रग पार्क और ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे, इसके अतिरिक्त पीएम ट्रिपल आईटी ऊना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इस रेल सेवा से शुरू होने से ऊना से दिल्ली तक का सफर मात्र 5 घंटे में तय किया जा सकेगा.
रेलवे ने जारी किया ट्रेन का शेड्यूल
रेल विभाग ने इस ट्रेन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. सुबह करीब 5.50 पर नई दिल्ली से चलने वाली यह ट्रेन अंबाला और चंडीगढ़ होते हुए ऊना आएगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. नई दिल्ली से अंबाला के बीच ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा, अंबाला से चंडीगढ़ के बीच 110, चंडीगढ़ से मोरिंडा के बीच 100 जबकि मोरिंडा से नंगल के बीच यह 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. पंजाब के नंगल से हिमाचल प्रदेश के अगले दो स्टेशनों ऊना और अंब तक इस ट्रेन की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा रहेगी.
ये है ट्रेन का शेड्यूल
नई दिल्ली से यह ट्रेन सीधे 8 बजे अंबाला आकर रुकेगी और यहां 2 मिनट ठहराव के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. सुबह 8.40 पर यह ट्रेन चंडीगढ़ पहुंचेगी और 5 मिनट रुककर नंगल डैम के लिए रवाना होगी. नंगल डैम से यह सुबह 10.07 पर चलेगी और 10.34 पर ऊना पहुंचेगी.
इसके बाद यह 10.36 पर अंब-अंदोरा के लिए निकलेगी. ट्रेन अपने अंतिम स्टेशन अंब अंदोरा पर सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी, जहां से 1.00 बजे यह नई दिल्ली के लिए रवाना होगी. वहां से यह 1.21 पर ऊना पहुंचेगी और नंगल स्टेशन से दोपहर 1.53 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. दोपहर 3.25 पर चंडीगढ़ और 4.13 पर अंबाला पहुंचेगी. 4.15 पर ट्रेन नई दिल्ली के लिए आगे बढ़ेगी और शाम 6.25 पर नई दिल्ली पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: