Himachal News: बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कई फैसले लिए. आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए सरकार अपने कर्मचारियों को कई सौगात देने जा रही है. इस बैठक में कर्मचारियों की पेंशन और रोजगार से जुडे़ कई निर्णय सरकार ने लिए हैं. इनमें पेंशनधारकों या उनके परिवारों को पांच प्रतिशत, दस प्रतिशत और पंद्रह प्रतिशत पेंशन भत्ता दिया जाना शामिल है. इसके साथ राज्य कैडर के पेशंनधारकों और उनके परिवारों को भी इसी संशोधित पेंशन के अंतर्गत तय तारिख पर पेंशन दी जाएगी. अधिकारियों ने कहा सरकार के इस कदम से 65 से 80 साल के 86,200 पेंशनधारकों या उनके परिवारों को लाभ मिलेगा. 


उप-समिति की रिपोर्ट को दी गई मंजूरी
अधिकारियों ने प्रदेश में सेवा प्रदाताओं द्वारा सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग आधार पर कर्मचारियों की तैनाती के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों के आकलन और समाधान के लिए कैबिनेट उप-समिति की रिपोर्ट को कैबिनेट के सामने रखा जिसे मंजूरी दी गई. उप-समिति की रिपोर्ट में 2013 के कंपनी एक्ट के हिमाचल प्रदेश कौशल विकास और रोजगार निगम कंपनी का नाम बदलकर हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम करने की सिफारिश की गई है. ये कंपनी सराकार के विभिन्न विभागों और सरकारी संगठनों में कुशल और अर्ध-कुशल कर्मचारियों की तैनाती का कामकाज देखेगी.


खिलाड़ियों-महिलाओं के हित में लिये ये फैसले
कैबिनेट की और से लिए गए फैसले में कहा गया है कि  युवा सेवा विभाग द्वारा पात्र खिलाड़ियों को गैर-उपलब्धता प्रमाण-पत्र (non-availability certificate) जारी किया जाएगा जिससे की भर्ती की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. युवा सेवा विभाग द्वारा  गैर-उपलब्धता प्रमाण-पत्र जारी होने के 6 महीने बाद रिक्तियां भरी जाएंगी. कैबिनेट ने यह भी निर्णय लिया है कि पंजाब से हिमाचल अंतर-राज्यीय सफर करने वाली सभी महिलाओं को किराए पर 50 प्रतिशत की छूट होगी.


यह भी पढ़ें:


Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव से पहले कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन BJP में हुए शामिल


Himachal News: पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, हमीरपुर में एम्स का करेंगे उद्घाटन