Himachal News: अब गेस्ट फैकल्टी के हाथ में होगा बच्चों का 'भविष्य', सीएम सुक्खू ने किया इनकी नियुक्ति का एलान
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में गेस्ट टीचर की बहाली का रास्ता साफ हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए इनकी नियुक्त होगी.
Guest Teachers in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार गिर रहे शिक्षा के स्तर को सुधारने का जिम्मा सरकार गेस्ट फैकल्टी के कंधों पर लादने वाली है. हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार खराब हो रहा है. प्रदेश की शिक्षा में रैंकिंग भी गिरी है. आज पांचवी कक्षा का बच्चा दूसरी क्लास का सिलेबस नहीं पढ़ पाता.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की है. कई स्कूलों में टीचर्स की कमी है. बच्चों को स्कूल में एडमिशन दे दी जाती है, लेकिन वहां टीचर्स नहीं होते. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम की शुरुआत करने जा रही है. शिक्षा के स्तर में सुधार हो, इसके लिए गेस्ट फैकल्टी की भर्ती होगी. इन शिक्षकों को क्लास में पीरियड के मुताबिक तनख्वाह दी जाएगी. यानी यह गेस्ट फैकल्टी के टीचर्स जितने क्लास लेंगे, इन्हें उतना ही वेतन मिलेगा.
CM सुक्खू का बीजेपी पर भी निशाना
सीएम सुखविंदर सिंह रविवार को मीडिया के साथ बातचीत के दौरान ने यह बात कही. सीएम सुक्खू ने विपक्ष में बैठी बीजेपी पर भी निशाना साधा. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी की सरकार के दौरान प्रदेश में बड़ी संख्या में स्कूल खोले गए. यदि सरकार को यह स्कूल चलानी पड़ती तो आने वाले तीन साल तक इन स्कूलों में टीचर्स की भर्ती नहीं हो पाती. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्व बीजेपी सरकार के आखिरी छह महीने के कार्यकाल में खोले गए संस्थाओं को बंद कर दिया था. इसके बाद इन संस्थानों को जरूरत के आधार पर खोलने की बात कही गई. कई संस्थानों को सरकार ने जरूरत के आधार पर खोल भी दिया है.
ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल में लड़कियों की शादी की उम्र होगी 21 साल, कमेटी बनाने के दिए गए निर्देश