Himachal Pradesh Government Formation: ये 11 कैबिनेट मंत्री ले सकते हैं शपथ, कांग्रेस के इन कद्दावर नेताओं की वजह से तीन विधायकों की लॉटरी!
Himachal Pradesh Government Formation: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा 11 कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस मंत्रिमंडल में तीन नए विधायकों को भी शामिल किया जा सकता है.
Himachal Pradesh Government Formation: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे का फैसला हो चुका है. विधायकों के समर्थन और आलाकमान की मंजूरी के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. सुक्खू जल्द ही अपनी कैबिनेट की घोषणा भी कर देंगे.
सुखविंदर सिंह सुक्खू की कैबिनेट में ऐसे तीन विधायकों की भी लॉटरी लगने वाली है जिनके पहले मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना नहीं थी. दरअसल, कांग्रेस के तीन कद्दावर नेताओं की हार की वजह से इन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिलेगा.
कांग्रेस के तीन कद्दावर नेताओं को मिली हार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर नेता कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी और रामलाल ठाकुर चुनाव हार गए. यह तीनों नेता अगर चुनाव जीतकर आते, तो इनका मंत्रिमंडल में शामिल होना तय था. अब इनकी हार की वजह से तीन नए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि इन तीनों नेताओं के नाम मुख्यमंत्री की दौड़ तक में शामिल थे, लेकिन जनता ने इन्हें घर पर बिठाने का फैसला लिया. कौल सिंह ठाकुर तो लगातार दूसरा चुनाव हार गए हैं.
11 कैबिनेट मंत्री ले सकते हैं शपथ
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री के अलावा 11 कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा विधायकों की एडजेस्टमेंट विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और चीफ व्हिप के पद पर भी की जाती है. इस तरह कांग्रेस अपने 15 कद्दावर नेताओं की एडजस्टमेंट कर समीकरण साधने और समन्वय स्थापित करने की कोशिश करेगी.
गौरतलब है कि रविवार को शिमला के रिज मैदान पर दोपहर 1:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा नवनिर्वाचित पार्टी के विधायक, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे.