Himachal Pradesh Government Formation: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर होली लॉज के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. यह समर्थक होली लॉज को सातवीं बार मौका देने की मांग कर रहे हैं. समर्थक चाहते हैं कि या तो प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) मुख्यमंत्री बने या विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh). गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का नाम फाइनल हो चुका है. इसकी अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है. हिमाचल कांग्रेसी राजनीतिक समन्वय बनाने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री और मुकेश अग्निहोत्री के साथ विक्रमादित्य सिंह को डिप्टी सीएम बनाने को लेकर चर्चा हो रही है. हालांकि अभी इसका औपचारिक एलान होना बाकी है.
कौन हैं सुखविंदर सुक्खू?
सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाते थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में सुक्खू कांग्रेस की प्रचार कमेटी के प्रमुख भी थे. सुखविंदर सुक्खू ने अब तक 5 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है, जिसमें से 4 चुनावों में जीत हासिल की है. वह पहली बार साल 2003 में नौदान विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. इसके बाद सुक्खू 2007, 2017 का चुनाव जीते. वह 2013 में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. 8 दिसंबर को नतीजे आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के लिए जो नाम चर्चा में चल रहे थे, उनमें सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह और मुकेश अग्निहोत्री का नाम सबसे आगे था.
हिमाचल की कुल 68 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं, वहीं इसके मुकाबले बीजेपी को 25 सीटें हासिल हुईं. इसके अलावा 3 सीटों पर निर्दलीय जीते. कांग्रेस ने हिमाचल के लिए ना तो चुनाव से पहले किसी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया था और ना ही बाद में सीएम पद के लिए नाम का ऐलान किया था. लेकिन अब सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के अगने मुख्यमंत्री होंगे.