शिमला में लगातार तीन दिन तक सरकारी छुट्टी, जानें- स्कूलों के साथ क्या-क्या रहने वाला है बंद?
Shimla School Closed: शिमला में लगातार तीन दिनों की छुट्टी होने वाली है. इस दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इसके तहत शिमला में आने वाले कॉलेज भी बंद रहेंगे.
![शिमला में लगातार तीन दिन तक सरकारी छुट्टी, जानें- स्कूलों के साथ क्या-क्या रहने वाला है बंद? himachal Pradesh Government holiday for three consecutive days in Shimla, schools closed Ann शिमला में लगातार तीन दिन तक सरकारी छुट्टी, जानें- स्कूलों के साथ क्या-क्या रहने वाला है बंद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/2a6bbf95417bdb4204406a4071142fbe1728458289128124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में लगातार तीन दिन तक छुट्टियां रहने वाली हैं. 12 अक्टूबर को दशहरा और 13 अक्टूबर को रविवार की तो पहले से ही छुट्टी हैं, लेकिन 11 अक्टूबर को भी शिमला में महाष्टमी के मौके पर स्थानीय छुट्टी घोषित की गई है.
इस संबंध में 28 फरवरी 2024 को पहले ही मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में आने वाले शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शिमला में छुट्टी रहेगी. 11 अक्टूबर को घोषित की गई छुट्टी नगर निगम शिमला के इलाके में ही रहने वाली है.
बोर्ड और कॉरपोरेशन के दफ्तर भी रहेंगे बंद
नगर निगम शिमला के इलाके में आने वाले सभी सरकारी संस्थान, बोर्ड, कॉरपोरेशन और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले सरकारी शिक्षण संस्थानों के साथ के साथ निजी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे. हालांकि 11 अक्टूबर को घोषित की गई छुट्टी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के लिए लागू नहीं होगी.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक स्थानीय छुट्टी के दौरान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और इसके तहत शिमला में आने वाले कॉलेज भी बंद रहेंगे. यह छुट्टी हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में भी रहेगी.
अगले महीने दो नवंबर को भी स्थानीय छुट्टी
इसके साथ ही अगले महीने दो नवंबर यानी शनिवार को भी नगर निगम शिमला के सभी इलाकों में छुट्टी रहेगी. दो नवंबर की यह स्थानीय छुट्टी गोवर्धन पूजा के लिए घोषित की गई है. लगातार तीन दिन तक मिली छुट्टी से दिया हफ्ता लॉन्ग वीकेंड में तबदील हो गया है.
ऐसे में इस त्योहारी सीजन में शॉपिंग करने के साथ घूमने-फिरने के लिए भी अच्छा-खासा वक्त मिल गया है. इसी वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने की भी उम्मीद है. नवरात्रि के मौके पर भी शिमला में बड़ी संख्या में लोग धार्मिक पर्यटन के साथ घूमने-फिरने के लिए पहुंच रहे हैं.
हरियाणा में बीजेपी की जीत का हिमाचल में मना जश्न, जयराम ठाकुर ने लोगों में बांटी देसी घी की जलेबियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)