Himachal: देश भर में अपना नाम चमका रहे हिमाचल के दिव्यांग, इनके लिए क्या हैं सरकार की योजनाएं?
Himachal Pradesh: साल 2011 की जनगणना के मुताबिक हिमाचल में 1.55 लाख दिव्यांग हैं. राज्य सरकार इन्हें सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देती है और यहां के दिव्यांग बच्चे पढ़ाई में बेहतर कर रहे हैं.
Himachal Pradesh News: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में दिव्यांगजनों की संख्या 1 लाख 55 हजार 316 है. दिव्यांगों की यह संख्या साल 2011 की जनगणना के मुताबिक है. हिमाचल प्रदेश सरकार 74 हजार 551 ऐसे दिव्यांगजनों को दिव्यांग राहत भत्ता दे रही है, जिनकी दिव्यांगता 40 फीसदी या इससे ज्यादा है. इनमें दिव्यांगता की सभी श्रेणियां शामिल हैं. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दौरान बजट सत्र में अतारांकित प्रश्न संख्या 624 में दी गई सूचना से मिली है. इस संदर्भ में विपक्ष के सदस्य डॉ. जनक राज ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री से सवाल किया था.
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से बताया गया है कि जिन दिव्यांगजनों ने हिमाचल प्रदेश सामाजिक सुरक्षा (पेंशन/भत्ता) नियम 2010 के तहत दिव्यांग राहत भत्ता प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है, उन सभी पात्र दिव्यांगजनों को चरणबद्ध तरीके से सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है. राज्य सरकार की ओर से दी जा रही यह आर्थिक मदद दिव्यांगजनों के लिए बड़ा सहारा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां दिव्यांगजनों के लिए प्राथमिक स्तर से लेकर पी.एचडी तक की पढ़ाई मुफ्त करवाई जाती है.
देश भर में अपना नाम चमका रहे हिमाचल के दिव्यांग
दिव्यांगजनों के अधिकार के लिए काम करने वाली संस्थाओं के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को भी दिव्यांगजनों के लिए सुगम बनाया जा रहा है. दिव्यांगजन खुद को अन्य लोगों से अलग न समझें और उन्हें पढ़ाई करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए धीरे-धीरे सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों की पढ़ाई के लिए सुगम पुस्तकालय भी चल रहा है. इसके अलावा यहां दिव्यांगजनों की आवाजाही के लिए लिफ्ट और रैंप भी बनाए जा रहे हैं. अपनी दिव्यांगता को अभिशाप न समझ कर पढ़ाई करने वाले बच्चे न केवल हिमाचल में बल्कि देशभर में अपना नाम चमका रहे हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले दिव्यांग बच्चों ने न केवल अपना भविष्य बनाया, बल्कि वह अब अध्यापक बनाकर दूसरे बच्चों का भी भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal News: धर्मशाला के कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, इस पार्टी के नेता पर लगा आरोप