Himachal Contract Employees News: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 31 मार्च, 2023 तक दो साल का सेवाकाल पूरा करने वाले अनुबंध कर्मचारियों की सेवाएं नियमित कर दी हैं. इसके अलावा 30 सितंबर, 2023 को दो साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को भी नियमित कर दिया गया है.


हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 मई, 2023 तक चार साल का कार्यकाल पूरा करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का भी फैसला लिया है. इसी तरह 30 सितंबर, 2023 को चार साल का सेवाकाल पूरा करने वाले दैनिक वेतन भोगियों की सेवाओं को इसी तारीख से नियमित कर दिया गया है. राज्य सरकार ने इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी है.


हिमाचल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार के कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. बावजूद इसके सरकार कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता भी जारी कर चुकी है.


कर्मचारियों को दिया अधिकार- सीएम सुक्खू 


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम का वादा पूरा किया. इससे 1.36 लाख कर्मचारियों को सीधा लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार जानती है कि कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार की सेवा में लगा देते हैं. ऐसे में जब यह कर्मी रिटायर होते हैं, तो इन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार समाज के हर वर्ग के लिए मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निर्णय ले रही है.


ये भी पढ़ें- Baljeet Kaur: मौत को मात देकर हिमाचल पहुंची पर्वतारोही बलजीत कौर, बताया- आखिर कैसे हुआ था हादसा?