Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की नई कांग्रेस (Congress) सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. मौजूदा सरकार पिछली बीजेपी (BJP) सरकार के समय एक अप्रैल के बाद लिए गए फैसलों को रिव्यू कर रही है. सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) सरकार ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को स्वास्थ्य, राजस्व, लोक निर्माण और कृषि विभाग के 307 कार्यालय बंद कर दिए. सरकार का कहना है कि पिछली बीजेपी सरकार ने इन कार्यालयों को चुनाव में फायदा लेने के लिए खोला था.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 179 स्वास्थ्य संस्थान, 79 पटवार सर्कल, 3 तहसील, 20 उप तहसील और 9 कानूनगो सर्कल बंद किए हैं. इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के 16 सर्कल डिवीजन और सब डिवीजन की बंद कर दिए गए हैं. इसी तरह 1 अप्रैल 2022 के बाद अपग्रेड और नए बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी दी डिनोटिफाई कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बिना बजट प्रावधान और बिना पद सृजित किए कार्यालयों को बंद करने की बात कही है.
सरकार ने बंद किए यह कार्यालय
हिमाचल प्रदेश सरकार ने हरलोग, कालाअंब, जालग, चचियां, जहालमां, राजपुर, खोड़ोवाला, धनवाड़ी, समरकोट, थैली चक्टी, साहो, ज्यूरी, दौलतपुर चौक, बड़ागांव, बल्देयां, तलाई, कोटि, वाथू, मतियाना, सतौन और असला की उप तहसीलों को डिनोटिफाई किया है. इसके अलावा बनहेरड़ी, रायपुर, कजौन, केलोधार, बस्सी, बझौन-सतौन और राजपुर और कांगो सर्कल डिनोटिफाई किए गए हैं.
PWD के 32 कार्यालय बंद
हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग के 32 सर्कल, डिवीजन, सब डिवीजन और सेक्शन को भी बंद किया है. इनमें इलेक्ट्रिकल सर्कल मंडी, पीडब्ल्यूडी सर्कल जंजैहली, डिवीजन चुवाड़ी, ज्वालामुखी, ननखड़ी, सब डिवीजन खोलीघाट, सेक्शन सराहन, डिवीजन नेरवा, पट्टा महलोग, सब डिवीजन जयनगर, सेक्शन चियोडखड्ड-लोहराघाट, सेक्शन बलगार, सब डिवीजन मकरीडी, सेक्शन द्रुव्वल बंद किए गए हैं. इसी तरह सब डिवीजन सरैन, सेक्शन खिड़की मरोग, एनएच सब डिवीजन रिकांगपिओ, सेक्शन शांगटांग, सब डिवीजन खुडेनवाला, सेक्शन भुंगारणी, सब डिवीजन का पहाड़ा सेक्शन बगहेड कपहाड़ा, इलेक्ट्रिकल सुपरस्पेशलिटी चमियाना, पीडब्ल्यूडी सेक्शन वीएंडआर और इलेक्ट्रिकल कॉलेज चंबा डिनोटिफाई किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- HP Employees Salary: हिमाचल प्रदेश में कितने तारीख को मिलेगा कर्मचारियों को वेतन? सुक्खू सरकार ने किया ऐलान